सीएलसी विजयोत्सव 2025 आज, नीट–जेईई में चयनित सीएलसीयन्स व अभिभावकों का होगा भव्य सम्मान, सिक्किम के राज्यपाल माननीय श्री ओमप्रकाश माथुर रहेंगे मुख्य अतिथि
CLC विजयोत्सव 2025 आज, नीट–जेईई में चयनितCLCians व अभिभावकों का होगा भव्य सम्मान, सिक्किम के राज्यपाल माननीय श्री ओमप्रकाश माथुर रहेंगे मुख्य अतिथि
सीएलसी विजयोत्सव 2025 आज, नीट–जेईई में चयनित सीएलसीयन्स व अभिभावकों का होगा भव्य सम्मान, सिक्किम के राज्यपाल माननीय श्री ओमप्रकाश माथुर रहेंगे मुख्य अतिथि
सीकर। नीट, जेईई, एनडीए प्रवेश परीक्षाओं तथा सीबीएसई एवं आरबीएसई स्कूलिंग के क्षेत्र में पूरे देश में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुके प्रतिष्ठित संस्थान सीएलसी द्वारा नीट एवं जेईई 2025 में चयनित सीएलसीयन्स तथा उनके अभिभावकों के सम्मान हेतु भव्य सम्मान समारोह ‘सीएलसी विजयोत्सव 2025’ का आयोजन आज किया जा रहा है। इस गौरवपूर्ण आयोजन की विस्तृत जानकारी देते हुए सीएलसी निदेशक इंजीनियर श्रवण चौधरी ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस के माध्यम से बताया कि 30 दिसंबर को सुबह 9 बजे सीएलसी के चैलासी स्थित सीबीएसई स्कूल सीआईएस परिसर में विजयोत्सव का भव्य शुभारंभ होगा।
इंजीनियर श्रवण चौधरी ने बताया कि इस ऐतिहासिक एवं प्रेरणादायी आयोजन में सिक्किम के राज्यपाल महामहिम श्री ओमप्रकाश माथुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। राज्यपाल की गरिमामयी उपस्थिति से यह समारोह न केवल गौरवशाली बनेगा, बल्कि चयनित विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों के लिए यह अवसर जीवनभर की प्रेरणा का स्रोत सिद्ध होगा। चौधरी ने बताया कि सीएलसी विजयोत्सव 2025 के दौरान नीट एवं जेईई 2025 में चयनित कुल 1650 सीएलसीयन्स तथा उनके अभिभावकों को विजय मंच पर सम्मानित किया जाएगा, जिससे विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके माता-पिता के त्याग, सहयोग और मार्गदर्शन को भी उचित सम्मान मिलेगा। इसके साथ ही विजयोत्सव में उन गौरव परिवारों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा, जिनके दो या दो से अधिक बच्चों ने नीट एवं जेईई में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल कर सीएलसी एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्होंने आगे बताया कि कार्यक्रम के दौरान हाल ही में भारतीय वायुसेना में अंतिम रूप से चयनित सीएलसी एनडीए एकेडमी के कैडेट्स को भी सम्मानित किया जाएगा, जो देश सेवा के क्षेत्र में सीएलसी की सशक्त भूमिका और विद्यार्थियों के अनुशासन, समर्पण व नेतृत्व क्षमता का जीवंत उदाहरण हैं।
इसके अतिरिक्त सीएलसी के राजस्थान बोर्ड के स्कूल केवीएम की छात्रा वंदना तंवर, जिन्होंने कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा 2025 में राज्य स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त कर सीएलसी परिवार को गौरवान्वित किया है, उन्हें भी विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। सीएलसी सीईओ साहिल चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि चयनित विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार एवं स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष का विजयोत्सव अपने आप में खास और बिल्कुल अलग होगा, क्योंकि इस बार सम्मान समारोह को कार्निवल थीम पर आयोजित किया जा रहा है। इस थीम के अंतर्गत मनोरंजन, गेम ज़ोन एवं आकर्षक गतिविधियाँ कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहेंगी, जिससे यह आयोजन केवल सम्मान समारोह नहीं बल्कि एक भव्य और यादगार उत्सव बन जाएगा। सीएलसी विजयोत्सव 2025 विद्यार्थियों की मेहनत, अनुशासन और सफलता का उत्सव है, जो यह संदेश देता है कि जब सही मार्गदर्शन, समर्पण और परिश्रम एक साथ हों, तो सफलता सुनिश्चित होती है। यह आयोजन न केवल सीएलसीयन्स के लिए गर्व का क्षण है, बल्कि शिक्षा जगत के लिए भी एक प्रेरणादायी और अनुकरणीय उदाहरण है।
What's Your Reaction?