गुरुदेव पंडित हरिनाथ जी चतुर्वेदी के जन्मशताब्दी महोत्सव के पावन अवसर पर, CLC प्रांगण में रक्तदान शिविर
परम पूज्य गुरुदेव पंडित हरिनाथ जी चतुर्वेदी के जन्मशताब्दी महोत्सव के पावन अवसर पर, CLC प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

सीएलसी में गुरुदेव के 100वें जन्मोत्सव पर रक्तदान शिविर एवं भजन संध्या का आयोजन
रक्तदान के पश्चात सीएलसी की पर्यावरण के प्रति प्रतिबद्धता के तहत एक अनूठी पहल की गई, जिसमें हर्ष और गोरिया गाँवों में एक ही समय में 1100 पौधे लगाए गए। इस हरियाली अभियान ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति सीएलसी की गहरी प्रतिबद्धता को उजागर किया।
सीएलसी में गुरुदेव के 100वें जन्मोत्सव पर भजन संध्या का आयोजन
सीएलसी सीईओ साहिल चौधरी जानकारी देते हुए बताया की 18 अगस्त को सुबह 10:15 बजे राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के कर कमलों से पूज्य गुरुदेव पंडित हरिनाथ चतुर्वेदी जी और संत शिरोमणि श्री मकड़ीनाथ जी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। इस ऐतिहासिक और पवित्र अवसर के लिए सभी को सादर आमंत्रित किया गया है।
पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, भाजपा प्रदेश महामंत्री वासुदेव चावला, यूडीएच मंत्री श्री झाबर सिंह खर्रा, सीकर जिला कलक्टर कमर उल जमान चौधरी, पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल सिखवाल, सीकर पूर्व सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती, हरिराम रणवा, प्रेम सिंह बाजौर, नगर परिषद नेता प्रतिपक्ष अशोक चौधरी, सीएलसी एमडी नरेश चौधरी, सीएलसी सीओओ समर चौधरी, सीएलसी एचआर हेड वीरेंद्र चौधरी, परमेश्वर शर्मा, जितेंद्र कारंगा, गोरधन रूकनसर, शिवपाल ख्यालिया समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
इस पूरे आयोजन ने सीकर जिले के सामाजिक और धार्मिक माहौल को समृद्ध किया और सीएलसी के योगदान को एक बार फिर उजागर किया। आयोजन में उपस्थित लोगों ने सीएलसी के इस प्रयास की सराहना की और इसे पूज्य गुरुदेव की शिक्षा और उनके दिखाए मार्ग का परिणाम बताया।

What's Your Reaction?






