सीएलसी विजयोत्सव 2025 भव्यता के साथ सम्पन्न, 1650 से अधिक चयनित सीएलसीयन्स, गौरव परिवारों व एयरफोर्स चयनित कैडेट्स का हुआ ऐतिहासिक सम्मान सिक्किम के राज्यपाल महामहिम श्री ओमप्रकाश माथुर रहे मुख्य अतिथि, कार्निवल थीम बना आकर्षण का केंद्र
सीएलसी विजयोत्सव 2025 भव्यता के साथ सम्पन्न, 1650 से अधिक चयनित सीएलसीयन्स, गौरव परिवारों व एयरफोर्स चयनित कैडेट्स का हुआ ऐतिहासिक सम्मान सिक्किम के राज्यपाल महामहिम श्री ओमप्रकाश माथुर रहे मुख्य अतिथि, कार्निवल थीम बना आकर्षण का केंद्र
सीकर।नीट, जेईई, एनडीए प्रवेश परीक्षाओं के साथ-साथ सीबीएसई एवं आरबीएसई स्कूलिंग में पूरे देश में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुके प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सीएलसी द्वारा नीट एवं जेईई 2025 में चयनित विद्यार्थियों तथा उनके अभिभावकों के सम्मान हेतु आयोजित “सीएलसी विजयोत्सव 2025” का आयोजन अत्यंत भव्य, गरिमामय एवं ऐतिहासिक रूप से सम्पन्न हुआ।
सीएलसी द्वारा संचालित चैलासी स्थित सीबीएसई स्कूल सीआईएस परिसर आज एक ऐसे ऐतिहासिक दिन का साक्षी बना, जब नीट व जेईई में चयनित विद्यार्थियों, गौरव परिवारों और एयरफोर्स में चयनित कैडेट्स के चेहरों पर सम्मान और सफलता की चमक साफ दिखाई दी। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान के साथ हुआ। विस्तृत जानकारी देते हुए सीएलसी निदेशक इंजीनियर श्रवण चौधरी ने बताया कि इस विजयोत्सव में नीट एवं जेईई 2025 में चयनित 1650 से अधिक सीएलसीयन्स तथा उनके अभिभावकों को विजय मंच पर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही भारतीय वायुसेना में अंतिम रूप से चयनित सीएलसी एनडीए अकैडमी के कैडेट्स एवं उनके अभिभावकों का भी विशेष सम्मान किया गया, जिससे पूरा आयोजन देशसेवा और शिक्षा का अद्भुत संगम बन गया।
कार्यक्रम के दौरान 12वीं के साथ ही नीट 2025 में अपनी श्रेणी में ऑल इंडिया फर्स्ट रैंक प्राप्त कर एम्स दिल्ली में प्रवेश पाने वाले छात्र निशांत को ₹5 लाख नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वहीं राजस्थान बोर्ड कक्षा 10 परीक्षा 2025 में राज्य स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली सीएलसी के राजस्थान बोर्ड स्कूल केवीएम की होनहार छात्रा वंदना तंवर को ₹1 लाख नकद पुरस्कार प्रदान किया गया, जिस पर पूरा परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। विजयोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में सिक्किम के राज्यपाल महामहिम श्री ओमप्रकाश माथुर उपस्थित रहे। अपने प्रेरणादायी संबोधन में राज्यपाल महोदय ने सीएलसी निदेशक इंजीनियर श्रवण चौधरी को धन्यवाद देते हुए कहा कि “सीएलसी देश का पहला ऐसा संस्थान है जिसने इतनी बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को डॉक्टर, इंजीनियर और अधिकारी बनाकर उनके सपनों को साकार किया है।” उन्होंने कहा कि एक समय था जब डॉक्टर बनना केवल कल्पना हुआ करता था, लेकिन सीएलसी ने साधारण ग्रामीण परिवेश से आने वाले बच्चों को असाधारण ऊँचाइयों तक पहुँचाया है। राज्यपाल महोदय ने कहा कि आज सम्मानित हुए विद्यार्थी आने वाले विकसित भारत के कर्णधार हैं और शिक्षा केवल आर्थिक उपार्जन नहीं बल्कि देश के लिए कुछ करने का अवसर है। उन्होंने इस बात की विशेष सराहना की कि सीएलसी विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी समान सम्मान देता है। इसी अवसर पर महामहिम ने सीएलसी के विद्यार्थियों को राजभवन आमंत्रित करते हुए कहा कि उन्हें वहाँ आकर बहुत कुछ सीखने को मिलेगा और यह उनके लिए व्यक्तिगत प्रसन्नता का विषय होगा। कार्यक्रम में सीकर के पूर्व सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने कहा कि उनका सीएलसी आना-जाना लगा रहता है और सीएलसी वास्तव में संस्कारों की पाठशाला है, जहाँ विद्यार्थी बिना तनाव के आगे बढ़ते हैं।
यूडीएच मंत्री श्री झाबर सिंह खर्रा ने अपने संबोधन में कहा कि इंजीनियर श्रवण चौधरी ने सीकर में कोचिंग की शुरुआत कर शिक्षा की अलख जगाई और आज मेडिकल व इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं में सीकर देश में अग्रणी बन चुका है। हरियाणा सरकार के मुख्य सूचना आयुक्त श्री प्रदीप शेखावत ने कहा कि सीएलसी का जो सपना था — हर गांव-ढाणी से डॉक्टर और इंजीनियर — वह सपना आज विजय मंच पर साकार होता दिखाई दे रहा है। कार्यक्रम में सीएलसी संरक्षक श्री प्रेमसिंह चौधरी एवं सीएलसी निदेशक इंजीनियर श्रवण चौधरी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर सीएलसी निदेशक इंजीनियर श्रवण चौधरी ने अपने वक्तव्य में कहा कि सीएलसी का विजयोत्सव केवल परीक्षा में सफलता का उत्सव नहीं, बल्कि विद्यार्थियों की मेहनत, अभिभावकों के त्याग और शिक्षकों के समर्पण का सम्मान है। हम हमेशा अपने विद्यार्थियों के हर कदम पर साथ रहे हैं और आगे भी उनके सपनों को साकार करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ खड़े रहेंगे।
सीएलसी विजयोत्सव 2025 की विशेष पहचान इसकी भव्य कार्निवल थीम रही, जिसमें मनोरंजन और फूड ज़ोन मुख्य आकर्षण बने। कार्निवल में स्लिंग हॉकी, फंड रेज़र, ज़िगज़ैग ज़ूप, बलून शूटिंग, क्रिकेट, बुल राइडिंग, रॉक क्लाइम्बिंग, बिग बॉलर, बंजी रन, बोलिंग पिन, बिलियर्ड्स मास्टर, टेबलटॉप स्किटल्स, बास्केटबॉल, फुटबॉल डार्ट्स, वीआर गेम, कैरिकेचर फोटो बूथ, 360 फोटो बूथ और पीएस-5 स्टीयरिंग व्हील जैसे अनेक मनोरंजक साधनों का विद्यार्थियों और अभिभावकों ने भरपूर आनंद उठाया।
विजयोत्सव के समापन पर आयोजित डीजे पार्टी ने कार्यक्रम में उत्साह की नई ऊर्जा भर दी, जहाँ छात्र, शिक्षक और अभिभावक सफलता के इस उत्सव में देर तक झूमते नजर आए। कार्यक्रम के दौरान सीएलसी एमडी नरेश चौधरी, सीएलसी सीईओ साहिल चौधरी, सीएलसी सीओओ समर चौधरी, एचआर हेड वीरेंद्र चौधरी, सीआईएस प्रिंसिपल सुषमा भदौरिया, केवीएम एकेडमिक हेड जितेंद्र बाजिया, सीएलसी एनडीए एकेडमी हेड निलेश पिलानिया, सीएलसी अलवर सेंटर हेड पी.एल. सैनी, सीएलसी जयपुर सेंटर हेड मनोज चौधरी, सीएलसी बीकानेर सेंटर हेड रामचंद्र पूनिया, सीएलसी नारनौल सेंटर हेड नरेंद्र सिंह, पूर्व किसान मोर्चा अध्यक्ष हरिराम रणवा, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज बाटड़, पूर्व विधायक रतन जलधारी, परमेश्वर शर्मा, दिनेश धाभाई, बलवंत चिराना, सुभाष स्कूल निदेशक राजकुमार महला, टैगोर स्कूल निदेशक जगन सिंह चाहर सहित बड़ी संख्या में शिक्षाविद एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
समाचार कवरेज
What's Your Reaction?