सीएलसी हाई स्कूल में अरुणोदय–2026 के तहत मेडल सेरेमनी का भव्य आयोजन
सीएलसी हाई स्कूल में अरुणोदय–2026 के तहत मेडल सेरेमनी का भव्य आयोजन
सीएलसी हाई स्कूल में अरुणोदय–2026 के तहत मेडल सेरेमनी का भव्य आयोजन
झुंझुनूं। सीएलसी द्वारा संचालित सीबीएसई स्कूल सीएलसी हाई स्कूल में अरुणोदय–2026 के अंतर्गत विद्यार्थियों की शैक्षणिक, बौद्धिक एवं खेल उपलब्धियों को सम्मानित करने के उद्देश्य से भव्य मेडल सेरेमनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सीएलसी निदेशक इंजीनियर श्रवण चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विस्तृत जानकारी देते हुए आयोजकों ने बताया कि समारोह के दौरान एसटीएसई परीक्षा में चयनित सीएचएस झुंझुनूं के 9 मेधावी विद्यार्थियों — प्राची सिंह, चंचल शेखावत, प्रियांशु, निशांत, दीक्षा कुमारी, आयुष, प्रतिष्ठा, समीक्षा एवं दीपिका कुमारी को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही सीएलसी द्वारा प्रतिभाओं को तलाश कर तराशने के महाअभियान के अंतर्गत आयोजित प्रतिभा खोज परीक्षा डीटीएसई में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।
समारोह में शैक्षणिक उपलब्धियों के साथ-साथ ताइक्वांडो, तलवारबाज़ी एवं हिंदी ओलंपियाड में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी मेडल एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी दुपट्टा एवं शॉल पहनाकर सम्मानित किया गया, जिससे अभिभावकों में गर्व और भावनात्मक जुड़ाव देखने को मिला। सीएलसी निदेशक इंजीनियर श्रवण चौधरी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि अनुशासन, निरंतर अभ्यास और आत्मविश्वास ही सफलता की सबसे बड़ी कुंजी हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से लक्ष्य के प्रति समर्पित रहते हुए सतत परिश्रम करने का आह्वान किया और कहा कि सीएलसी सदैव विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने और उन्हें श्रेष्ठ मंच प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। पूरे समारोह के दौरान विद्यालय परिसर उत्साह, प्रेरणा और सकारात्मक ऊर्जा से सराबोर रहा। इस अवसर पर सीएलसी सीओओ समर चौधरी, एचआर हेड वीरेंद्र चौधरी, सीएचसी ऐकडेमिक हेड उपकरण सिंह, विद्यालय के शिक्षकगण एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?