CLC Premier League (CPL) 2025 का धमाकेदार आगाज़...
CLC Premier League (CPL) 2025 का धमाकेदार आगाज़...CLC Premier League 2025

CLC Premier League (CPL) 2025 का धमाकेदार आगाज़...
सीकर। शिक्षा के क्षेत्र में देशभर में ख्याति प्राप्त संस्थान सीएलसी ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि टीम सीएलसी केवल पढ़ाई ही नहीं, बल्कि हर क्षेत्र में श्रेष्ठ है। इसी कड़ी में नवसत्र के उत्साहजनक आरंभ के उपलक्ष्य में सीएलसी प्रीमियर लीग (सीपीएल) — क्रिकेट कप का भव्य शुभारंभ किया गया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन सीएलसी निदेशक इंजीनियर श्रवण चौधरी एवं राष्ट्रीय विप्र फाउंडेशन के उपाध्यक्ष परमेश्वर शर्मा के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर निदेशक श्री चौधरी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा की सीएलसी हमेशा से सिर्फ एक कोचिंग संस्थान नहीं रहा, यह एक संस्कार, अनुशासन और सर्वांगीण विकास की पाठशाला है और सीपीएल इसका जीवंत प्रमाण है।
CPL
शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी अव्वल है CLC...
चौधरी ने अपने संबोधन में कहा की स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के जरिए सभी प्रतिभागी न केवल खेल भावना का प्रदर्शन करें, बल्कि अपने आत्मविश्वास को भी नई उड़ान दें। सीएलसी सीईओ साहिल चौधरी ने बताया कि यह टूर्नामेंट नवसत्र की प्रेरणादायक शुरुआत के रूप में आयोजित किया जा रहा है, जिससे टीम सीएलसी में ऊर्जा, टीम भावना और लीडरशिप क्वालिटी का विकास हो सके।
सीएलसी सीओओ समर चौधरी ने जानकारी दी कि सीपीएल में कुल आठ टीमें भाग ले रही हैं। उद्घाटन मैच बॉटनी प्रेडेटर्स और जूलॉजी नाइट राइडर्स के बीच खेला गया, जिसमें बॉटनी प्रेडेटर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया।
न्यूज़ कवरेज....
What's Your Reaction?






