CLC NDA Academy ने लहराया परचम...NDA-01 Result (2025)
CLC NDA Academy ने लहराया परचम...NDA-01 Result (2025)

CLC NDA Academy ने लहराया परचम...
सीकर। नीट, जेईई और एनडीए की तैयारी में अग्रणी संस्था सीएलसी द्वारा संचालित सीएलसी एनडीए एकेडमी ने एक बार फिर अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सफलता की मिसाल कायम की है। हाल ही में यूपीएससी द्वारा घोषित NDA/NA (I) 2025 के परिणाम में सीएनए के 14 छात्रों ने शानदार सफलता अर्जित कर एसएसबी के लिए क्वालीफाई किया है।
विस्तृत जानकारी देते हुए सीएलसी सीईओ साहिल चौधरी ने बताया कि यह सफलता सीएलसी के उत्कृष्ट शिक्षण प्रणाली, अनुशासनात्मक वातावरण और छात्रों की निरंतर मेहनत का परिणाम है। सीएलसी एनडीए एकेडमी के एकेडमिक हेड निलेश पिलानिया ने बताया कि लिखित परीक्षा में सफलता पाने वाले छात्रों में प्रिंस जांगिड़, कौशल डोगीवाल, रक्षित, कनिष्क जाट, उदय सिंह, प्रियांशु शर्मा, पवन गोदारा, नवीन कुमार, नीतीश जांगिड़, अजय कुमार और मालविका शामिल हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि इन छात्रों को अब एसएसबी की तैयारी रिटायर्ड एसएसबी ऑफिसर्स द्वारा करवाई जाएगी, जिससे उनकी सफलता की संभावनाएं और भी अधिक बढ़ जाएंगी। इसके लिए 10 मई से एसएसबी का नए बैच शुरू किया जा रहा है, जिसमें एनडीए लिखित परीक्षा में सफल छात्र प्रवेश ले सकते हैं।
इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर सीएनए में उत्सव जैसा माहौल रहा और सभी शिक्षकों, अभिभावकों व विद्यार्थियों ने सफल छात्रों को शुभकामनाएं और बधाइयाँ दीं।
What's Your Reaction?






