10 CLCians Above 99.50%tile in JEE Main Result-2025
10 CLCians Above 99.50%tile in JEE Main Result-2025

CLC के 81 स्टूडेंट्स ने 98 से ज्यादा परसेंटाइल हासिल किए
JEE Main में CLC का प्रभावशाली प्रदर्शन, 28 छात्रों ने 99 परसेंटाइल से ऊपर किया स्कोर,दीया ने हासिल की 99.90 परसेंटाइल
सीकर। देशभर में NEET, JEE, NDA तथा CBSE & RBSE बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए अपनी अनुशासित व्यवस्था, श्रेष्ठ शैक्षणिक माहौल और संस्कार आधारित शिक्षा के लिए प्रसिद्ध सीएलसी ने एक बार फिर से शानदार रिजल्ट दिया है। शनिवार को घोषित JEE Main 2025 के रिजल्ट में सीएलसी के कई छात्रों ने 99 परसेंटाइल से अधिक स्कोर करते हुए संस्था की गुणवत्ता और मार्गदर्शन प्रणाली को साबित किया।
CLC CEO साहिल चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि सीएलसी की मेधावी छात्रा दीया ने 99.90 परसेंटाइल प्राप्त कर टीम सीएलसी की मेधा और मेहनत का परिचय दिया है। इसी के साथ सीएलसी के 10 छात्रों ने 99.5+ परसेंटाइल, 28 छात्रों ने 99+ परसेंटाइल और 81 छात्रों ने 98+ परसेंटाइल हासिल कर सीएलसी को गौरवान्वित किया है। अंशु सैनी, निशांत मीणा तथा हर्ष यादव ने फिजिक्स में 100 परसेंटाइल प्राप्त करते हुए सीएलसी शिक्षक टीम की श्रेष्ठता को सिद्ध किया।
CEO साहिल चौधरी ने बताया कि यह परिणाम छात्रों की मेहनत के साथ संस्था की नियमित टेस्ट सीरीज, अपडेटेड स्टडी मैटेरियल, अनुभवी शिक्षक और विद्यार्थियों को मिल रहे नैतिक मूल्यों का भी प्रतिफल है।
सीएलसी एचआर हेड वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि संस्था का फोकस हमेशा कंसेप्ट क्लियरिंग और टारगेट ओरिएंटेड तैयारी पर रहा है, जिसके चलते सीएलसी के छात्र हर बार बड़ी संख्या में नेशनल लेवल एग्जाम्स में सफलता अर्जित करते हैं।परिणाम के बाद संस्था परिसर में हर्ष का माहौल रहा। सभी शिक्षकों व स्टाफ ने सफल विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
What's Your Reaction?






