सीएलसी में गुरूदेव श्री हरिनाथ चतुर्वेदी के 101वें जन्मदिवस पर ‘प्रेरणा दिवस’ का आयोजन

सीएलसी में गुरूदेव श्री हरिनाथ चतुर्वेदी के 101वें जन्मदिवस पर ‘प्रेरणा दिवस’ का आयोजन

Aug 19, 2025 - 09:24
 0  10
सीएलसी में गुरूदेव श्री हरिनाथ चतुर्वेदी के 101वें जन्मदिवस पर ‘प्रेरणा दिवस’ का आयोजन

सीएलसी में गुरूदेव श्री हरिनाथ चतुर्वेदी के 101वें जन्मदिवस पर ‘प्रेरणा दिवस’ का आयोजन
सीकर। नीट, जेईई, एनडीए तथा सीबीएसई-आरबीएसई स्कूलिंग के लिए देशभर में ख्यातिप्राप्त सीएलसी संस्थान में शनिवार को संस्थान के प्रेरणास्त्रोत परम पूज्य गुरूदेव पंडित हरिनाथ चतुर्वेदी का 101वां जन्मदिवस धूमधाम से ‘प्रेरणा दिवस’ के रूप में मनाया गया।


कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए सीएलसी निदेशक इंजीनियर श्रवण चौधरी ने बताया कि गुरूदेव की स्मृति और उनकी शिक्षाओं को आत्मसात करने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष यह दिन प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर सीएलसी परिसर में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें रक्तदाताओं द्वारा 226 यूनिट रक्तदान कर समाजसेवा का संदेश दिया गया। वहीं सीएलसी एनडीए अकादमी के छात्रों ने हर्ष स्थित वीरोस्थली में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
शाम को आयोजित विशेष भजन संध्या में गुरूदेव को भावपूर्ण स्मरण किया गया और उनकी शिक्षाओं को जीवन में उतारने का संदेश दिया गया। सीएलसी संरक्षक प्रेमसिंह चौधरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि सच्ची आस्था और मन में पूर्ण विश्वास हो तो जीवन में कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। वहीं निदेशक इंजी. श्रवण चौधरी ने कहा कि गुरु वह व्यक्तित्व हैं, जिनके समक्ष हम अपने मन की हर बात निसंकोच कह सकते हैं। जीवन में एक ऐसा स्थान अवश्य होना चाहिए जहाँ मन की भावनाएँ बिना झिझक व्यक्त की जा सकें और गुरु ही वह स्थान है।

अंत में उन्होंने प्रेरणा दिवस पर उपस्थित अभिभावकों एवं सम्मानित नागरिकों का आभार जताते हुए विश्वास दिलाया कि सीएलसी परिवार सदैव गुरूदेव की शिक्षाओं को आत्मसात कर छात्रहित में निरंतर कार्य करता रहेगा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow