सीएलसी में ‘संकल्पोत्सव’ का भव्य आयोजन — संस्कारों के साथ सफलता का लिया गया संकल्प
सीएलसी में ‘संकल्पोत्सव’ का भव्य आयोजन — संस्कारों के साथ सफलता का लिया गया संकल्प
सीएलसी में ‘संकल्पोत्सव’ का भव्य आयोजन — संस्कारों के साथ सफलता का लिया गया संकल्प
सीकर। सीएलसी में रविवार को “एक शाम संस्कार और संकल्प के नाम” थीम पर संकल्पोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रेरणादायक कार्यक्रम में सीएलसी परिवार के छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों ने संस्कारों के साथ सफलता की नई राह पर आगे बढ़ने का संकल्प लिया। कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए सीएलसी निदेशक इंजीनियर श्रवण चौधरी ने बताया कि संकल्पोत्सव का उद्देश्य विद्यार्थियों को यह समझाना है कि सफलता का असली अर्थ केवल रैंक या चयन नहीं, बल्कि एक बेहतर इंसान बनना और अपने परिवार के सपनों को साकार करना है।
इस अवसर पर प्रतिष्ठित ओलंपियाड आईओक्यूएम में चयनित सीएलसी हाई स्कूल के 28 छात्रों, सीएलसी एनडीए एकेडमी के 24 एनडीए चयनित विद्यार्थियों, एयरफोर्स में चयनित 9 छात्रों एवं नीट तथा जेईई टेस्ट सीरीज़ टॉपर्स को मेडल व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही आरएएस 2023 में चयनित सीएलसी के पूर्व छात्र डॉ. मोहसिन ख़ान और उनके परिवार का भी सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. मोहसिन ख़ान ने अपने संबोधन में कहा कि CLC परिवार एक ऐसी जगह है जो अपने विद्यार्थियों को केवल पढ़ाई नहीं, बल्कि ज़िंदगी जीने के संस्कार देता है। आधुनिक युग में भी यह संस्था छात्रों को अपनी जड़ों से जोड़े रखने और माता-पिता के प्रति कृतज्ञता का भाव सिखाने का कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि सीएलसी निदेशक का विद्यार्थियों के प्रति लगाव और उनका सतत मार्गदर्शन ही सीएलसी को विशिष्ट बनाता है। अपने प्रेरक संबोधन में सीएलसी निदेशक इंजीनियर श्रवण चौधरी ने छात्रों से कहा कि सबसे पहले यह जानो कि तुम कौन हो और इस जीवन में तुम्हारा लक्ष्य क्या है।उन्होंने स्वामी विवेकानंद और डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम का उदाहरण देते हुए कहा कि आदर्श वही बनाओ जो अनंतकाल तक याद रखा जाए। उन्होंने विद्यार्थियों को परिवार के महत्व को समझाते हुए कहा कि माता-पिता के आशीर्वाद में वह शक्ति है जो ईश्वर का लिखा हुआ भी बदल सकती है। चौधरी ने छात्रों को सकारात्मक रहने और अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहने का संदेश देते हुए कहा कि हर किसी का चयन नहीं होता, लेकिन हर कोई एक बेहतरीन इंसान ज़रूर बन सकता है। कार्यक्रम में सीएलसी शिक्षक टीम, अभिभावकगण और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। संकल्पोत्सव ने सभी को प्रेरणा, भावना और नए उत्साह से भर दिया, जिससे यह दिन सीएलसी परिवार के इतिहास में संस्कार और सफलता का संगम दिवस बन गया।
What's Your Reaction?