CLC में NEET & JEE प्रतिभागियों के लिए विशेष मोटिवेशनल सेमिनार आयोजित...

CLC में NEET & JEE प्रतिभागियों के लिए विशेष मोटिवेशनल सेमिनार एवं Oath Ceremony आयोजित...

Mar 22, 2025 - 12:28
 0  96
CLC में NEET & JEE प्रतिभागियों के लिए विशेष मोटिवेशनल सेमिनार आयोजित...

CLC में NEET & JEE प्रतिभागियों के लिए विशेष मोटिवेशनल सेमिनार आयोजित...

सीकर। देशभर में अपनी उत्कृष्ट शिक्षा, शानदार परीक्षा परिणाम, अनुशासन तथा संस्कारों के लिए प्रसिद्ध सीएलसी में नीट और जेईई 2025 के प्रतिभागियों के लिए एक भव्य मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को परीक्षा पूर्व मानसिक रूप से सशक्त बनाना और उन्हें सफलता की ओर प्रेरित करना था।

सीएलसी निदेशक इंजीनियर श्रवण चौधरी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सफलता अनुशासन, निरंतर अभ्यास और आत्मविश्वास का परिणाम होती है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष सीएलसी में नीट अभ्यर्थियों का पाठ्यक्रम छह बार रिवीजन कराया जा चुका है, जिससे छात्रों को संपूर्ण परीक्षा पैटर्न में दक्षता प्राप्त हो। चौधरी ने कहा कि परीक्षा से पहले छात्रों को तनावमुक्त करने के लिए इस तरह के सेमिनार आयोजित किए जाते हैं ताकि वे आत्मविश्वास से भरपूर होकर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकें।

सेमिनार में जोश और उमंग का माहौल तब बना जब चौधरी ने अपनी चिर-परिचित शैली में "हरे घास री रोटी" सुनाकर उपस्थित छात्रों और अभिभावकों को भावविभोर कर दिया। उन्होंने छात्रों से कहा कि उनके अंदर असीम संभावनाएं हैं, और यदि वे अपनी क्षमताओं का पूर्ण उपयोग करें तो कोई भी लक्ष्य उनके लिए असंभव नहीं रहेगा।

CLC में NEET & JEE प्रतिभागियों के लिए Oath Ceremony

सेमिनार के सबसे प्रेरणादायक क्षण में सभी छात्रों ने अपने हाथों में मोमबत्तियां जलाकर यह शपथ ली कि वे पूरी ईमानदारी और मेहनत से अपने सपनों को साकार करेंगे और अपने माता-पिता का नाम रोशन करेंगे।

इस अवसर पर सीएलसी सीईओ साहिल चौधरी, सीएलसी सीओओ समर चौधरी, सीएलसी एचआर हेड वीरेंद्र चौधरी, सीएलसी की शिक्षक टीम सहित बड़ी संख्या में छात्र एवं अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सभी ने अत्यंत प्रेरणादायक और मार्गदर्शक बताया, जिससे छात्रों को परीक्षा के लिए एक नई ऊर्जा और आत्मविश्वास मिला।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow