सीएलसी की वंदना तंवर और पायल मील को मिलेगा पद्माक्षी अवार्ड, जिले का नाम किया रोशन
सीएलसी की वंदना तंवर और पायल मील को मिलेगा पद्माक्षी अवार्ड, जिले का नाम किया रोशन
सीएलसी की वंदना तंवर और पायल मील को मिलेगा पद्माक्षी अवार्ड, जिले का नाम किया रोशन
सीकर। नीट, जेईई, एनडीए तथा सीबीएसई एवं आरबीएसई स्कूलिंग के क्षेत्र में देशभर में अपनी सशक्त पहचान बना चुके संस्थान सीएलसी ने एक बार फिर अपनी शैक्षणिक श्रेष्ठता सिद्ध की है। सीएलसी द्वारा संचालित आरबीएसई स्कूल केवीएम की होनहार छात्राओं वंदना तंवर एवं पायल मील का चयन राजस्थान सरकार द्वारा प्रारंभ की गई पद्माक्षी पुरस्कार योजना के अंतर्गत हुआ है। विस्तृत जानकारी देते हुए केवीएम ऐकडेमिक हेड जितेंद्र बाजिया ने बताया कि वंदना तंवर का चयन कक्षा 10 के परिणामों के आधार पर हुआ है, जिन्हें 50,000 रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी, जबकि पायल मील का चयन कक्षा 12 के परिणामों के आधार पर हुआ है, जिन्हें 75,000 रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। यह सम्मान उन छात्राओं को दिया जाता है, जिन्होंने बोर्ड परीक्षा में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
इस उपलब्धि से विद्यालय परिसर में हर्ष और उत्साह का माहौल देखने को मिला। पूरे सीएलसी परिवार ने दोनों छात्राओं को शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। शिक्षकों ने इसे विद्यार्थियों की मेहनत, अनुशासन और सीएलसी की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रणाली का परिणाम बताया। सीएलसी प्रबंधन ने कहा कि यह उपलब्धि न केवल विद्यालय बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है और यह अन्य विद्यार्थियों को भी श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रेरित करेगी।
What's Your Reaction?