एसटीएसई में सीएचएस का शानदार प्रदर्शन, दो विद्यार्थियों ने किया टॉप 20 में कब्ज़ा

STSE में CHS का शानदार प्रदर्शन, दो विद्यार्थियों ने किया टॉप 20 में कब्ज़ा

Aug 13, 2025 - 09:06
 0  37
एसटीएसई में सीएचएस का शानदार प्रदर्शन, दो विद्यार्थियों ने किया टॉप 20 में कब्ज़ा

STSE में CHS का शानदार प्रदर्शन, दो विद्यार्थियों ने किया टॉप 20 में कब्ज़ा
सीकर सीएलसी द्वारा संचालित प्री फाउंडेशन विंग सीएचएस ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठ शैक्षणिक गुणवत्ता का प्रमाण देते हुए स्टेट टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन (एसटीएसई) में शानदार सफलता हासिल की है। इस प्रतिष्ठित परीक्षा में सीएचएस के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने टॉप-20 रैंकों में दो स्थान सुरक्षित कर विद्यालय का नाम प्रदेशभर में रोशन किया है।



सीएचएस ऐकडेमिक हेड निलेश पिलानिया ने जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा 10 के गजेन्द्र ने 5वीं रैंक तथा नितेश ने 11वीं रैंक प्राप्त कर न केवल विद्यालय बल्कि सीकर जिले का भी गौरव बढ़ाया है। यह सफलता विद्यार्थियों की कठिन मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और सीएचएस के उत्कृष्ट शैक्षणिक वातावरण का परिणाम है।निलेश ने कहा कि एसटीएसई जैसी प्रतियोगी परीक्षाएं विद्यार्थियों में बौद्धिक क्षमता, तार्किक सोच और आत्मविश्वास विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। सीएचएस में प्रारंभिक स्तर से ही विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के अनुरूप तैयारी करवाई जाती है, जिससे वे न केवल स्कूल स्तर पर बल्कि राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भी श्रेष्ठ परिणाम दे पाते हैं। इस उपलब्धि पर विद्यालय परिसर में उत्सव जैसा माहौल रहा और सभी ने गजेन्द्र और नितेश  को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow