CLC में दीपोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन 5100 दीप जलाकर नव संवत्सर और नवरात्रि का स्वागत
CLC में दीपोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन 5100 दीप जलाकर नव संवत्सर और नवरात्रि का स्वागत

CLC में दीपोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन
सीकर। सीएलसी और एबीआरएसएम राजस्थान (उच्च शिक्षा) के संयुक्त तत्वावधान में नव चेतना, नव संकल्प, नव सृजन के संकल्प के साथ दीपोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से शुभ नवरात्रि एवं नव संवत्सर 2082 की मंगलकामनाएँ प्रेषित की गईं। इस अवसर पर एबीआरएसएम के प्रदेश अतिरिक्त महामंत्री डॉ. अशोक महला एवं प्रदेश संयोजक (प्रचार प्रकोष्ठ) रामसिंह सरावग विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान 5100 दीप प्रज्ज्वलित किए गए, जिससे संपूर्ण परिसर भक्तिमय प्रकाश से आलोकित हो उठा। दीपोत्सव का शुभारंभ मां दुर्गा की आरती एवं हनुमान चालीसा पाठ के साथ किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र, अभिभावक, मातृशक्ति एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस अवसर पर सीएलसी निदेशक इंजीनियर श्रवण चौधरी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा की यह दीप केवल प्रकाश का प्रतीक नहीं, बल्कि संकल्प का प्रतीक हैं। इस बार हर विद्यार्थी को एक दीप अपने चयन के नाम का जलाना है।
5100 दीप जलाकर नव संवत्सर और नवरात्रि का स्वागत
चौधरी ने छात्रों को नवरात्रि की शक्ति और नव संवत्सर के शुभारंभ को नई ऊर्जा के रूप में स्वीकार कर अपनी सफलता की ओर अग्रसर होने का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान एबीआरएसएम के पदाधिकारियों ने इस भव्य आयोजन के लिए सीएलसी प्रबंधन का आभार व्यक्त किया और संस्थान की शैक्षिक गुणवत्ता एवं संस्कारमय शिक्षा प्रणाली की सराहना की। उन्होंने विद्यार्थियों को सतत परिश्रम और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावक एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, जिन्होंने दीपोत्सव के इस अध्यात्मिक एवं प्रेरणादायक आयोजन की सराहना की। इस कार्यक्रम ने न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को प्रकट किया, बल्कि छात्रों में सफलता और दृढ़ संकल्प की नई ऊर्जा का संचार भी किया।
सीएलसी के इस दिव्य आयोजन ने नवरात्रि और नव संवत्सर के स्वागत को एक नए आयाम तक पहुँचाया और विद्यार्थियों के भीतर आत्मविश्वास एवं सफलता का दीप प्रज्ज्वलित किया।
What's Your Reaction?






