CLC में JEE Main 2025 के होनहारों का भव्य सम्मान समारोह....
CLC में JEE Main 2025 के होनहारों का भव्य सम्मान समारोह....

CLC में JEE Main 2025 के होनहारों का भव्य सम्मान समारोह....
सीकर। देशभर में नीट, जेईई, एनडीए तथा बोर्ड परीक्षा की बेहतरीन तैयारी के लिए विख्यात सीएलसी संस्थान में जेईई मेन 2025 में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान समारोह बड़े ही प्रेरणादायी माहौल में संपन्न हुआ। इस अवसर पर सीएलसी निदेशक इंजीनियर श्रवण चौधरी ने बताया कि यह कार्यक्रम न केवल विद्यार्थियों की उपलब्धियों का उत्सव है, बल्कि उन्हें जेईई एडवांस के लिए प्रोत्साहित करने की एक सकारात्मक पहल भी है। चौधरी ने बताया कि इस वर्ष सीएलसी ने जेईई में पिछले सत्र की तुलना में दोगुना से अधिक शानदार परिणाम दिए हैं, जो संस्था की गुणवत्ता, शिक्षक टीम की मेहनत और विद्यार्थियों की लगन का प्रत्यक्ष प्रमाण है।
JEE Advanced के लिए किया प्रेरित...
चौधरी ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि सबसे बड़ा मोटिवेशन कोई किताब या मोटिवेशनल स्पीच नहीं देती, बल्कि वह भावनाएं देती हैं जो आप अपने परिवार के प्रति महसूस करते हैं। सम्मान समारोह में सफल विद्यार्थियों को साफा और माला पहनाकर सम्मानित किया गया। सभी छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय सीएलसी की अनुभवी शिक्षक टीम, अपडेटेड स्टडी मैटेरियल और विशेष रूप से एग्जाम-ओरिएंटेड टेस्ट सीरीज को दिया, जो उन्हें लगातार सही दिशा में आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शन देती रही।
कार्यक्रम में सीएलसी सीईओ साहिल चौधरी, सीओओ समर चौधरी, एकेडमिक हेड अंकित जांगिड़, समस्त शिक्षकगण, विद्यार्थी और अभिभावक उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






