सीएलसी में पवित्र हवन के साथ हुआ नववर्ष का स्वागत, 11 हवन कुंडों में आहुतियों के साथ की गई सर्वमंगल की कामना

सीएलसी में पवित्र हवन के साथ हुआ नववर्ष का स्वागत, 11 हवन कुंडों में आहुतियों के साथ की गई सर्वमंगल की कामना

Jan 7, 2026 - 16:39
 0  8
सीएलसी में पवित्र हवन के साथ हुआ नववर्ष का स्वागत, 11 हवन कुंडों में आहुतियों के साथ की गई सर्वमंगल की कामना

सीएलसी में पवित्र हवन के साथ हुआ नववर्ष का स्वागत, 11 हवन कुंडों में आहुतियों के साथ की गई सर्वमंगल की कामना
सीकर। नीट, आईआईटी-जेईई, एनडीए तथा सीबीएसई एवं आरबीएसई स्कूलिंग के क्षेत्र में पूरे देश में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुके प्रतिष्ठित संस्थान सीएलसी में नववर्ष के शुभारंभ पर परंपरा और संस्कारों के अनुरूप पवित्र हवन एवं पूजा का आयोजन किया गया। नए वर्ष के स्वागत के इस आध्यात्मिक आयोजन में विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं प्रबंधन वर्ग ने सहभागिता कर सकारात्मक ऊर्जा एवं सर्वमंगल की कामना की। इस अवसर पर विस्तृत जानकारी देते हुए सीएलसी निदेशक इंजीनियर श्रवण चौधरी ने बताया कि “सीएलसी में प्रत्येक वर्ष नववर्ष का स्वागत हवन एवं पूजा के माध्यम से किया जाता है, जिससे विद्यार्थियों के जीवन में सकारात्मकता, अनुशासन और संस्कारों का संचार हो। इस वर्ष विशेष रूप से 11 हवन कुंड बनाकर सामूहिक रूप से पवित्र हवन संपन्न कराया गया तथा सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य के लिए मंगलकामनाएं की गईं।”

हवन कार्यक्रम का आयोजन सीकर के पूर्व सांसद एवं शिक्षा के प्रति समर्पित संत स्वामी सुमेधानन्द जी सरस्वती के सान्निध्य में संपन्न हुआ। स्वामी सुमेधानन्द जी ने अपने आशीर्वचनों में कहा कि “शिक्षा केवल प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि उसमें संस्कार, चरित्र निर्माण और राष्ट्र निर्माण की भावना का समावेश भी आवश्यक है। सीएलसी जैसे संस्थान इस दिशा में सराहनीय कार्य कर रहे हैं।”
इस आध्यात्मिक एवं प्रेरणादायक अवसर पर सीएलसी सीओओ समर चौधरी, एचआर हेड वीरेंद्र चौधरी, सेंटर हेड अरविंद मील, प्री-फाउंडेशन हेड निलेश पिलानिया, सीएलसी ऐकडेमिक हेड अंकित जांगिड सहित संस्थान के शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। सभी ने विधिवत मंत्रोच्चार के साथ आहुतियां प्रदान कीं और नववर्ष को सकारात्मक संकल्पों के साथ प्रारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान पूरे परिसर में श्रद्धा, अनुशासन एवं उल्लास का वातावरण देखने को मिला। सीएलसी परिवार ने यह संकल्प लिया कि आने वाला वर्ष विद्यार्थियों की शैक्षणिक सफलता, व्यक्तित्व विकास और राष्ट्र सेवा की दिशा में नए आयाम स्थापित करेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow