रंगों के हुनरबाज प्रतियोगिता में केवीएम की नेहा वर्मा व अनिशा चौधरी सम्मानित, देशभक्ति पेंटिंग से जीता सबका दिल

रंगों के हुनरबाज प्रतियोगिता में केवीएम की नेहा वर्मा व अनिशा चौधरी सम्मानित, देशभक्ति पेंटिंग से जीता सबका दिल

Jan 15, 2026 - 08:38
 0  1
रंगों के हुनरबाज प्रतियोगिता में केवीएम की नेहा वर्मा व अनिशा चौधरी सम्मानित, देशभक्ति पेंटिंग से जीता सबका दिल

*रंगों के हुनरबाज प्रतियोगिता में केवीएम की नेहा वर्मा व अनिशा चौधरी सम्मानित, देशभक्ति पेंटिंग से जीता सबका दिल*
सीकर। सीएलसी द्वारा संचालित राजस्थान बोर्ड के स्कूल केवीएम की छात्राओं ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का परचम लहराते हुए विद्यालय व जिले का नाम रोशन किया है। कक्षा 11 कला वर्ग की छात्रा नेहा वर्मा एवं कक्षा 12 कला वर्ग की छात्रा अनिशा चौधरी को उनकी उत्कृष्ट कला प्रतिभा के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान रेडियो राजस्थान एफएम 90.8 द्वारा आयोजित “रंगों के हुनरबाज – सीजन 4” प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में प्रदान किया गया। यह कार्यक्रम मंगलवार को होटल अन्नपूर्णा एजेंसी, सीकर में आयोजित हुआ, जहाँ दोनों छात्राओं को उनकी देशभक्ति पर आधारित उत्कृष्ट पेंटिंग्स के लिए सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री शशिकांत शर्मा (आयुक्त, नगर परिषद सीकर), संदीप सिंह (सीओ सिटी, सीकर) एवं जयंत मिठारवाल (जिला परिषद सदस्य, सीकर) उपस्थित रहे। अतिथियों ने छात्राओं की कला की सराहना करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। केवीएम ऐकडेमिक हेड जितेंद्र बाजिया ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों छात्राओं की पेंटिंग्स में देशभक्ति, समर्पण और सामाजिक चेतना का अद्भुत समन्वय देखने को मिला, जिसे निर्णायक मंडल ने विशेष रूप से सराहा। उन्होंने कहा कि यह सम्मान विद्यार्थियों की रचनात्मकता और विद्यालय में मिल रहे कला-संस्कारों का प्रत्यक्ष प्रमाण है। इस अवसर पर केवीएम प्रबंधक रतन भास्कर एवं प्रधानाचार्य रतन जागावत ने छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की उपलब्धियाँ अन्य विद्यार्थियों को भी अपनी प्रतिभा निखारने के लिए प्रेरित करती हैं। विद्यालय परिसर में इस उपलब्धि को लेकर खुशी का माहौल रहा और शिक्षकों व विद्यार्थियों ने नेहा व अनिशा को  बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow