सीआईएस के 23 विद्यार्थियों ने नेशनल साइंस ओलंपियाड में किया शानदार प्रदर्शन, 10 छात्र लेवल-2 के लिए क्वालीफाई

सीआईएस के 23 विद्यार्थियों ने नेशनल साइंस ओलंपियाड में किया शानदार प्रदर्शन, 10 छात्र लेवल-2 के लिए क्वालीफाई

Jan 19, 2026 - 14:37
 0  2
सीआईएस के 23 विद्यार्थियों ने नेशनल साइंस ओलंपियाड में किया शानदार प्रदर्शन, 10 छात्र लेवल-2 के लिए क्वालीफाई

सीआईएस के 23 विद्यार्थियों ने नेशनल साइंस ओलंपियाड में किया शानदार प्रदर्शन, 10 छात्र लेवल-2 के लिए क्वालीफाई
सीकर। सीएलसी द्वारा संचालित सीबीएसई स्कूल सीएलसी इंटरनेशनल स्कूल (सीआईएस ) ने साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन द्वारा आयोजित नेशनल साइंस ओलंपियाड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर अपनी शैक्षणिक श्रेष्ठता सिद्ध की है। सीआईएस के विद्यार्थियों ने इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में शानदार सफलता हासिल कर स्कूल और जिले का नाम रोशन किया है। विस्तृत जानकारी देते हुए सीआईएस प्रिंसिपल सुषमा भदौरिया ने बताया कि इस ओलंपियाड में विद्यालय के 23 विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है, जिनमें से 10 विद्यार्थियों ने अगले चरण लेवल-2 के लिए क्वालीफाई किया है।

     


लेवल-2 के लिए चयनित विद्यार्थियों में शिया बिजारनिया, यश्विनी शर्मा, आरवी, गुंजन चौधरी, जतिन शर्मा, नवीन गोदारा, पलक फेनिन, मयंक शर्मा, मुकुन्द शर्मा एवं जीत कुमावत शामिल हैं। भदौरिया ने कहा कि सीआईएस के विद्यार्थी हर वर्ष विभिन्न नेशनल एवं इंटरनेशनल ओलंपियाड प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय की मजबूत ऐकडेमिक नींव और गुणवत्तापूर्ण शिक्षण प्रणाली को साबित कर रहे हैं। यह सफलता विद्यार्थियों की मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और सीएलसी के अनुशासित शैक्षणिक वातावरण का परिणाम है। इस उपलब्धि पर विद्यालय परिसर में हर्ष और उत्साह का माहौल रहा। पूरे सीएलसी परिवार ने सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि यह उपलब्धि अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनेगी। विद्यालय प्रबंधन ने विश्वास जताया कि आने वाले समय में भी सीआईएस के विद्यार्थी इसी प्रकार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर नई उपलब्धियाँ स्थापित करते रहेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow