सीआईएस में गणेश चतुर्थी का भव्य आयोजन
सीआईएस में गणेश चतुर्थी का भव्य आयोजन

CIS में गणेश चतुर्थी का भव्य आयोजन
सीकर। सीएलसी द्वारा संचालित सीबीएसई स्कूल सीएलसी इंटरनेशनल स्कूल में प्रथम पूज्य श्री गणेश जी का जन्मोत्सव हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत रूप से दीप प्रज्वलन और गणपति वंदना के साथ हुआ। बुद्धि और ज्ञान के दाता भगवान श्री गणेश के आशीर्वाद से प्रारंभ हुए इस आयोजन में विद्यालय का वातावरण भक्तिमय हो उठा। सीआईएस प्राचार्य सुषमा भदौरिया ने बताया कि विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति और परंपराओं से जोड़ने तथा उनमें संस्कारों का संचार करने के उद्देश्य से विद्यालय समय-समय पर ऐसे पर्व एवं आयोजन करता रहता है। कार्यक्रम में नन्हें-मुन्ने विद्यार्थियों ने आकर्षक गणेश वंदना प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इसके बाद प्रस्तुत की गई रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए और उपस्थित जनों से भरपूर तालियां बटोरीं।कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों एवं अतिथियों को प्रसाद वितरित किया गया। पूरे आयोजन में बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था और विद्यालय परिवार ने इस दिन को यादगार बना दिया
What's Your Reaction?






