सीएलसी के केवीएम स्कूल की वंदना हिंदी दिवस पर सम्मानित
सीएलसी के केवीएम स्कूल की वंदना हिंदी दिवस पर सम्मानित
सीएलसी के केवीएम स्कूल की वंदना हिंदी दिवस पर सम्मानित
सीकर। शिक्षा और संस्कार का संगम कहलाने वाले सीएलसी द्वारा संचालित केवीएम स्कूल ने एक बार फिर सीकर का मान बढ़ाया है। स्कूल की मेधावी छात्रा वंदना को जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय हिंदी दिवस समारोह में उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा द्वारा सम्मानित किया गया।
केवीएम ऐकडेमिक हेड जितेन्द्र बाजिया ने बताया कि वंदना को यह सम्मान कक्षा 10 में हिंदी विषय में पूरे 100 अंक हासिल करने की अद्वितीय उपलब्धि के लिए दिया गया है। वंदना ने 99.50 प्रतिशत अंकों के साथ स्टेट मेरिट में तीसरा स्थान प्राप्त कर पहले ही विद्यालय और जिले का गौरव बढ़ाया था। प्रधानाचार्य रतन जागावत ने बताया कि यह उपलब्धि वंदना की मेहनत, लगन और केवीएम की सशक्त शैक्षणिक प्रणाली का परिणाम है। वंदना ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों को देते हुए आभार प्रकट किया। वर्तमान में वंदना सीएलसी फाउंडेशन कोर्स में प्रवेश लेकर डॉक्टर बनने के सपने को साकार करने की राह पर अग्रसर है। इस उपलब्धि पर पूरे विद्यालय में हर्ष का माहौल रहा और सभी ने वंदना को शुभकामनाएँ दीं।
What's Your Reaction?