सीएलसी एनडीए एकेडमी के 4 छात्र नेवी में चयनित
सीएलसी एनडीए एकेडमी के 4 छात्र नेवी में चयनित
CLC NDA ACADEMY के 4 छात्र NAVY में चयनित
सीकर। नीट, जेईई और एनडीए की तैयारी में उत्कृष्ट पहचान बना चुके संस्थान सीएलसी द्वारा संचालित सीएलसी एनडीए एकेडमी ने एक और शानदार उपलब्धि हासिल की है।
हाल ही में घोषित नेवी एसएसआर परीक्षा के परिणामों में एकेडमी के चार छात्रों का अंतिम चयन हुआ है।
एकेडमी इंचार्ज नीलेश पिलानिया ने जानकारी देते हुए बताया कि सीएनए के होनहार छात्र निकेश, लोकेश, शुभम और नवीन महर्षि का चयन भारतीय नौसेना में हुआ है और इनका पदस्थापन सितंबर माह में होने जा रहा है।
चयनित छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय सीएनए की अनुभवी शिक्षक टीम, अपडेटेड गाइडेंस तथा सीएलसी द्वारा निर्मित सकारात्मक शैक्षणिक माहौल को दिया है। इस उपलब्धि पर संस्थान में हर्ष का माहौल व्याप्त है।
संस्थान परिवार ने चारों सफल छात्रों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह उपलब्धि न केवल सीएलसी बल्कि पूरे सीकर जिले का गौरव बढ़ाने वाली है।
What's Your Reaction?






