सीएलसी के केवीएम व सीएचएस में सड़क सुरक्षा सप्ताह पर जागरूकता कार्यक्रम

CLC के KVM व CHS में सड़क सुरक्षा सप्ताह पर जागरूकता कार्यक्रम

Sep 2, 2025 - 10:51
Sep 2, 2025 - 10:54
 0  5
सीएलसी के केवीएम व सीएचएस में सड़क सुरक्षा सप्ताह पर जागरूकता कार्यक्रम

सीकर। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और यातायात नियमों के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से सीएलसी द्वारा संचालित राजस्थान बोर्ड के स्कूल ‘केवीएम’ तथा प्री फाउंडेशन विंग ‘सीएचएस’ में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मॉर्निंग असेंबली में छात्रों को यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में केवीएम अकैडेमिक हेड जितेन्द्र बाजिया तथा सीएचएस अकैडेमिक हेड निलेश पिलानिया ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज की पीढ़ी देश का भविष्य है और उन्हें बचपन से ही सुरक्षित यातायात की समझ और आदत विकसित करना अत्यंत आवश्यक है। केवीएम प्रधानाचार्य  रतन जागावत ने बताया कि सड़क पर चलते समय छोटी-सी लापरवाही भी बड़े हादसों का कारण बन सकती है, इसलिए सभी को सतर्क रहना चाहिए।
विशेष आमंत्रित वक्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग की सहायक अभियंता रेणु सहारण ने छात्रों को सड़क सुरक्षा से जुड़े व्यवहारिक पहलुओं के बारे में विस्तार से समझाया। उन्होंने कहा कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य है, क्योंकि यही छोटी सावधानियां जीवन बचाने में सहायक सिद्ध होती हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि गाड़ी चलाते समय सभी आवश्यक कागजात जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन, बीमा और प्रदूषण प्रमाणपत्र अपने साथ रखना बेहद ज़रूरी है। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने उत्साहपूर्वक सवाल पूछे और यातायात नियमों को लेकर अपनी जिज्ञासाएँ साझा कीं। बच्चों ने यह भी संकल्प लिया कि वे स्वयं यातायात नियमों का पालन करेंगे और अपने परिवार व समाज को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। कार्यक्रम के अंत में केवीएम प्रशासक रतन भास्कर ने सहायक अभियंता रेणु सहारण और उनकी टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न केवल बच्चों में जागरूकता लाते हैं, बल्कि पूरे समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत बनते हैं। उन्होंने कहा कि सीएलसी परिवार हमेशा से शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों को भी प्राथमिकता देता आया है

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow