झुंझुनूं में CLC की भव्य शुरुआत...CLC High School Jhunjhunu

झुंझुनूं में CLC की भव्य शुरुआत...CLC High School Jhunjhunu...

Mar 16, 2025 - 12:23
Mar 18, 2025 - 09:58
 0  103
झुंझुनूं में CLC की भव्य शुरुआत...CLC High School Jhunjhunu

झुंझुनूं में CLC की भव्य शुरुआत, शिक्षा के नए युग का आगाज


झुंझुनूं। नीट, जेईई, एनडीए तथा सीबीएसई एवं आरबीएसई स्कूलिंग के क्षेत्र में देशभर में प्रतिष्ठित सीएलसी ने अब झुंझुनूं में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा दी है। छात्रों और अभिभावकों की जबरदस्त मांग पर उदावास, झुंझुनूं में सीएलसी हाई स्कूल (सीएचएस) का शुभारंभ वैदिक हवन के साथ किया गया।सीएलसी सीओओ समर चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि सीएलसी हाई स्कूल प्री-प्राइमरी से कक्षा 12 तक संचालित होगा, जिसमें छात्रों को सीबीएसई स्कूलिंग के साथ-साथ नीट, जेईई, एनडीए, ओलंपियाड और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाएगी।

साथ ही, छात्रों को रोबोटिक्स, कोडिंग क्लासेज, स्विमिंग, इनडोर और आउटडोर स्पोर्ट्स की अत्याधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाएंगी।सीएलसी एचआर हेड वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि सीएचएस में प्री-प्राइमरी से कक्षा 5 तक कॉन्सेप्ट बेस्ड स्टडी, कक्षा 6 से 10 तक स्कूलिंग के साथ प्री-फाउंडेशन, और कक्षा 11 व 12 के विज्ञान वर्ग के छात्रों के लिए स्कूलिंग के साथ नीट, जेईई व एनडीए फाउंडेशन कोर्स संचालित किए जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि सीएचएस के छात्रों के लिए अत्याधुनिक बस सुविधा भी उपलब्ध होगी।

CLC High School Jhunjhunu

सीएलसी द्वारा संचालित सीबीएसई स्कूल सीआईएस की प्रिंसिपल सुषमा भदौरिया ने सीएचएस झुंझुनूं के स्टाफ व अभिभावकों को सीएलसी के अपडेटेड सिस्टम और विशेषताओं से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि झुंझुनूं में वही पाठ्यक्रम लागू किया जाएगा, जो सीएलसी के सीकर सेंटर में है। सीएलसी प्री फाउंडेशन एकेडमिक हेड निलेश पिलानिया ने प्री-फाउंडेशन कोर्स की बारीकियों को समझाते हुए अभिभावकों को इसके लाभों से परिचित कराया। उन्होंने कहा कि यह कोर्स छात्रों को बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करेगा। 

झुंझुनूं में सीएलसी हाई स्कूल के शुभारंभ के दौरान पूरे दिन छात्रों और अभिभावकों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। विजिट के लिए आए अभिभावकों ने इसे झुंझुनूं के लिए एक ऐतिहासिक सौगात बताते हुए कहा कि सीएलसी का यह स्टडी सेंटर झुंझुनूं के होनहार छात्रों के लिए वरदान साबित होगा।

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow