CLC में NEET प्रतिभागियों के लिए मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन...
CLC में NEET प्रतिभागियों के लिए मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन...

CLC में NEET प्रतिभागियों के लिए मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन....
सीकर। देशभर में नीट, जेईई, एनडीए तथा सीबीएसई एवं आरबीएसई स्कूलिंग के लिए प्रतिष्ठित संस्थान सीएलसी में नीट 2025 के प्रतिभागियों के लिए एक भव्य मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार का उद्देश्य छात्रों को परीक्षा की तैयारियों को लेकर प्रेरित करना और उनमें आत्मविश्वास बढ़ाना था।
सीएलसी निदेशक इंजीनियर श्रवण चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि सीएलसी की प्रतिष्ठित टेस्ट सीरीज "बायो केम" के सफल समापन के उपलक्ष्य में यह सेमिनार आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि अब नीट प्रतिभागियों के लिए "दंगल टेस्ट सीरीज" की शुरुआत की जाएगी, जो छात्रों को परीक्षा के अनुरूप बेहतर रणनीति बनाने और आत्ममूल्यांकन करने का अवसर देगी।
अपने प्रेरणादायक संबोधन में इंजीनियर श्रवण चौधरी ने छात्रों से कहा कि यदि वे अनुशासन के साथ नियमित रूप से अध्ययन करें और स्वयं के प्रति ईमानदार रहें, तो सफलता अवश्य मिलेगी। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा की अपने माता-पिता का सम्मान करें और उनकी हर बात मानें, क्योंकि सिर्फ आपका नीट में चयन ही उनका सपना नहीं है, बल्कि आपकी आंखों में खुशी देखना उनका सबसे बड़ा सपना है।
इसके साथ ही चौधरी ने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों पर पढ़ाई का अनावश्यक दबाव न बनाएं और उनकी क्षमताओं के अनुरूप उन्हें सीखने का अवसर दें। उन्होंने छात्रों को सलाह दी कि बचे हुए समय का पूरी तरह से सदुपयोग करें, तनावमुक्त रहें और आत्मविश्वास के साथ अपनी तैयारी करें। इस मोटिवेशनल सेमिनार ने छात्रों में नई ऊर्जा और जोश का संचार किया, जिससे वे अपने लक्ष्य की ओर और भी दृढ़ता से बढ़ सकें।
What's Your Reaction?






