CLC के छात्रों ने JEE Main में दिखाया दम, दिया सिंवर ने हासिल किए 99.90 पर्सेंटाइल...

CLC के छात्रों ने JEE Main में दिखाया दम, दिया सिंवर ने हासिल किए 99.90 पर्सेंटाइल...

Feb 24, 2025 - 11:29
 0  5
CLC के छात्रों ने JEE Main में दिखाया दम, दिया सिंवर ने हासिल किए 99.90 पर्सेंटाइल...

सीएलसी के छात्रों ने जेईई मेन में दिखाया दम, दिया सिंवर ने हासिल किए 99.90 पर्सेंटाइल...

सीकर। जेईई मेन जनवरी अटेम्प्ट 2025 के घोषित परिणामों में सीएलसी के विद्यार्थियों ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता साबित की है। सीएलसी के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए उच्च पर्सेंटाइल हासिल किए हैं। इस उपलब्धि पर सीएलसी में हर्ष का माहौल रहा।

सीएलसी सीईओ साहिल चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि दीया सिंवर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 99.90 पर्सेंटाइल अर्जित किए हैं, जिससे उन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इसी कड़ी में हिमांशु और गौतम गुप्ता ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर 99.79 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं।

साहिल ने बताया कि अब तक प्राप्त परिणामों के अनुसार सीएलसी के कई छात्रों ने 99+ पर्सेंटाइल प्राप्त किए हैं, जिससे यह सिद्ध होता है कि सीएलसी की उत्कृष्ट शिक्षण प्रणाली, अपडेटेड स्टडी मटेरियल और अनुशासित माहौल छात्रों को सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचाने में सहायक साबित हो रहा है।

साहिल चौधरी ने बताया कि अभी विस्तृत परिणाम आने बाकी हैं और उम्मीद है कि सीएलसी के और भी कई छात्र शानदार उपलब्धियां हासिल कर संस्थान और अपने परिवार का नाम रोशन करेंगे। इस मौके पर सीएलसी परिवार ने छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow