सीएलसी के सीबीएसई स्कूल सीआईएस के खिलाड़ियों ने जीते स्वर्ण व रजत पदक, राज्य स्तर पर चयन
सीएलसी के सीबीएसई स्कूल सीआईएस के खिलाड़ियों ने जीते स्वर्ण व रजत पदक, राज्य स्तर पर चयन
सीएलसी के सीबीएसई स्कूल सीआईएस के खिलाड़ियों ने जीते स्वर्ण व रजत पदक, राज्य स्तर पर चयन
सीकर। शिक्षा के साथ खेलों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सीएलसी के सीबीएसई स्कूल सीआईएस के खिलाड़ियों ने जिला स्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय और जिले का नाम रोशन किया है।
सीआईएस प्रिंसिपल सुषमा भदौरिया ने बताया कि भारतीय स्कूल में आयोजित 69वीं जिला स्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में कक्षा 11 के छात्र पंकज कुमार ने अंडर-19 क्वाड्स श्रेणी में 500+डी रेस और 3000 मीटर रेस में स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय को गौरवान्वित किया। कक्षा 10 के छात्र जतिन माहोर ने इनलाइन प्रतियोगिता में 500+डी रेस में स्वर्ण, 1-लेप रेस में रजत और 3000 मीटर रेस में कांस्य पदक अपने नाम किए। वहीं, कक्षा 9 के छात्र अक्षय भास्कर ने अंडर-19 इनलाइन श्रेणी की 1000 मीटर रेस में रजत पदक जीतकर विद्यालय का परचम फहराया। सीआईएस निदेशक समर चौधरी ने खिलाड़ियों की इस उपलब्धि का श्रेय उनके कठिन परिश्रम और कोच की मेहनत को देते हुए उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि संस्था के खेलों में हो रहे सकारात्मक प्रयासों का परिणाम है। साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों को राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने व विजयी भव की शुभकामनाएं दीं।
न्यूज़ कवरेज....
What's Your Reaction?