सीएलसी हाई स्कूल झुंझुनू में बाल दिवस पर विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी तथा खेल प्रतियोगिता का आयोजन

सीएलसी हाई स्कूल झुंझुनू में बाल दिवस पर विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी तथा खेल प्रतियोगिता का आयोजन

Nov 17, 2025 - 10:46
 0  4
सीएलसी हाई स्कूल झुंझुनू में बाल दिवस पर विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी तथा खेल प्रतियोगिता का आयोजन

सीएलसी हाई स्कूल झुंझुनू में बाल दिवस पर विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी तथा खेल प्रतियोगिता का आयोजन
झुंझुनू। सीएलसी द्वारा संचालित सीबीएसई स्कूल सीएचएस में बाल दिवस बड़े हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। इस विशेष अवसर पर विद्यार्थियों ने विज्ञान, कला और खेल के क्षेत्र में अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिसने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अभिभावकों एवं शिक्षकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ की गई, जिसके बाद स्वागत गीत ने पूरे वातावरण को ऊर्जा और सकारात्मकता से भर दिया। इस अवसर पर आयोजित विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में विद्यार्थियों द्वारा निर्मित पर्यावरण संरक्षण, सौर ऊर्जा, जल संरक्षण, रोबोटिक्स एवं आधुनिक तकनीकों पर आधारित मॉडल्स विशेष आकर्षण का केंद्र रहे और सभी ने बच्चों की सोच व रचनात्मकता की सराहना की।कार्यक्रम के दौरान आयोजित कला प्रदर्शनी में छात्रों ने विभिन्न विषयों पर आकर्षक चित्र, पोस्टर तथा हस्तशिल्प प्रदर्शित किए, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया। वहीं खेल प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों की खेल भावना और टीमवर्क ने सभी को प्रभावित किया। सीएचएस ऐकडेमिक हेड उपकरण सिंह ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में रचनात्मकता, वैज्ञानिक दृष्टिकोण और आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं और उनके समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम के अंत में ऐकडेमिक हेड उपकरण सिंह ने उपस्थित अभिभावकों, विद्यार्थियों एवं शिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। पूरे विद्यालय परिसर में बाल दिवस की खुशियाँ और उत्साह का माहौल छाया रहा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow