सीएलसी केवीएम और सीएचएस में मेडल सेरेमनी आयोजित — अनुशासन और मेहनत को बताया सफलता की कुंजी

सीएलसी KVMऔर CHS में Medal Ceremony आयोजित — अनुशासन और मेहनत को बताया सफलता की कुंजी

Nov 17, 2025 - 10:42
 0  6
सीएलसी केवीएम और सीएचएस में मेडल सेरेमनी आयोजित — अनुशासन और मेहनत को बताया सफलता की कुंजी

सीएलसी केवीएम और सीएचएस में मेडल सेरेमनी आयोजित — अनुशासन और मेहनत को बताया सफलता की कुंजी
सीकर। सीएलसी द्वारा संचालित राजस्थान बोर्ड स्कूल केवीएम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल एवं प्री फाउंडेशन विंग सीएचएस में आज मेडल सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर टेस्ट सीरीज़ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया और उन्हें आगामी परीक्षाओं में और भी बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए सीएलसी निदेशक इंजीनियर श्रवण चौधरी ने कहा कि विद्यार्थियों को समय-समय पर प्रोत्साहन मिलना आवश्यक है, क्योंकि इससे उनमें आत्मविश्वास और लगन दोनों का विकास होता है। चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता, अनुशासन और निरंतर मेहनत ही सफलता की असली कुंजी है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे अपने समय का सदुपयोग करें, अनावश्यक तनाव से बचें और हर टेस्ट को एक अवसर की तरह लें जिससे वे अपने लक्ष्य के और करीब पहुँच सकें। इस अवसर पर सीएचएस अकैडमिक हेड निलेश पिलानिया, केवीएम अकैडमिक हेड जितेन्द्र बाजिया, प्रधानाचार्य रतन जागावत, प्रबंधक रतन भास्कर सहित समस्त शिक्षकगण और अभिभावकगण उपस्थित रहे। पूरे समारोह में उत्साह और ऊर्जा का माहौल रहा तथा छात्रों ने अपने श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए और अधिक मेहनत करने का संकल्प लिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow