सीएलसी में वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे पर विशेष सत्र का आयोजन

सीएलसी में वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे पर विशेष सत्र का आयोजन

Oct 13, 2025 - 11:06
 0  14
सीएलसी में वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे पर विशेष सत्र का आयोजन

सीएलसी में वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे पर विशेष सत्र का आयोजन
सीकर। वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे के अवसर पर सीएलसी परिसर में एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें प्रसिद्ध मनोचिकित्सक डॉ. विक्रम बगड़िया और डॉ. रामचंद्र लांबा ने विद्यार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य के महत्व से अवगत कराया। दोनों विशेषज्ञों ने कहा कि सीएलसी में प्रतिदिन आयोजित होने वाली संध्याकालीन असेंबली और हनुमान चालीसा का पाठ विद्यार्थियों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है तथा मानसिक तनाव को कम करने में अत्यंत प्रभावी भूमिका निभाता है। इस अवसर पर सीएलसी निदेशक इंजीनियर श्रवण चौधरी ने दोनों अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सीएलसी में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अकादमिक के साथ-साथ मानसिक और भावनात्मक संतुलन पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है।

उन्होंने बताया कि संस्थान में समय-समय पर मोटिवेशनल सेमिनार, मेंटॉर सेशन और पॉज़िटिविटी-बेस्ड एक्टिविटीज़ के माध्यम से विद्यार्थियों को अनावश्यक तनाव से दूर रखते हुए उनके लक्ष्य के प्रति सजग और ऊर्जावान बनाए रखा जाता है।

न्यूज़ कवरेज....

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow