सीएलसी के केवीएम में मेडल सेरेमनी का भव्य आयोजन
सीएलसी के केवीएम में मेडल सेरेमनी का भव्य आयोजन
सीएलसी के केवीएम में मेडल सेरेमनी का भव्य आयोजन
सीकर। सीएलसी द्वारा संचालित राजस्थान बोर्ड के प्रतिष्ठित विद्यालय केवीएम में विद्यार्थियों की मेहनत, लगन और उत्कृष्ट प्रदर्शन को सम्मानित करने हेतु मेडल सेरेमनी का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्रों को उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों एवं निरंतर श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर गोल्ड, सिल्वर एवं ब्रॉन्ज मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। साथ ही, प्लैटिनम क्लब में चयनित मेधावी विद्यार्थियों को उनकी निरंतर उपलब्धियों के लिए नकद पुरस्कार भी प्रदान किए गए।
सीएलसी निदेशक इंजीनियर श्रवण चौधरी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सफलता वही प्राप्त करता है जो निरंतर परिश्रम करता है और अपने लक्ष्य के प्रति अनुशासित रहता है। उन्होंने छात्रों से कहा कि हर उपलब्धि मेहनत की बुनियाद पर खड़ी होती है, और निरंतरता ही उत्कृष्टता का मूल मंत्र है। इस अवसर पर केवीएम एकेडमिक हेड जितेंद्र बाजिया ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि विद्यालय सदैव विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत है, ताकि वे भविष्य में समाज के श्रेष्ठ नागरिक बन सकें। कार्यक्रम में सीएलसी एचआर हेड वीरेंद्र चौधरी, केवीएम प्रबंधक रतन भास्कर, प्रधानाचार्य रतन जागावत, समस्त शिक्षकगण एवं अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में मेडल प्राप्त छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और सीएलसी परिवार को देते हुए भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन का संकल्प लिया।
न्यूज़ कवरेज....
What's Your Reaction?