सीएलसी हाई स्कूल में मेडल सेरेमनी का भव्य आयोजन
सीएलसी हाई स्कूल में मेडल सेरेमनी का भव्य आयोजन
सीएलसी हाई स्कूल में मेडल सेरेमनी का भव्य आयोजन
सीकर। सीएलसी द्वारा संचालित प्री फाउंडेशन विंग सीएचएस में विद्यार्थियों की मेहनत और उत्कृष्ट प्रदर्शन को सम्मानित करने के लिए मेडल सेरेमनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की वंदना एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके बाद विद्यार्थियों को उनके माइनर टेस्ट और शैक्षणिक प्रदर्शन के आधार पर मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। इस सम्मान का उद्देश्य विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, प्रतिस्पर्धात्मक भावना और निरंतर उत्कृष्टता की प्रेरणा जागृत करना था। सीएलसी निदेशक इंजीनियर श्रवण चौधरी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सफलता उन लोगों के कदम चूमती है जो निरंतरता, अनुशासन और आत्मविश्वास के साथ मेहनत करते हैं।
चौधरी ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि उन्हें सिर्फ़ पढ़ाई में ही नहीं, बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने का प्रयास करना चाहिए। सीएचएस एकेडमिक हेड निलेश पिलानिया ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हर टेस्ट एक नया अवसर होता है खुद को परखने और सुधारने का। निलेश ने बताया की सीएचएस का लक्ष्य केवल अंकों तक सीमित नहीं है, बल्कि विद्यार्थियों में ऐसा आत्मविश्वास और क्षमता विकसित करना है जो उन्हें भविष्य के हर चुनौतीपूर्ण मोड़ पर मजबूत बनाए। मेडल सेरेमनी के दौरान विद्यालय स्टाफ, अभिभावकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
न्यूज़ कवरेज....
What's Your Reaction?