सीएलसी टेक्नो’26 का आगाज आज से
सीएलसी-टेक्नो’26-का-आगाज-आज-से
सीएलसी टेक्नो’26 का आगाज आज से
सीकर। सीएलसी द्वारा प्रतिभाओं को तलाशकर तराशने के महा अभियान के तहत आयोजित की जाने वाली प्रतिभा खोज परीक्षा सीएलसी टेक्नो’26 का आगाज आज से हो रहा है। विस्तृत जानकारी देते हुए सीएलसी निदेशक इंजीनियर श्रवण चौधरी ने बताया कि सीएलसी टेक्नो हर वर्ष लाखों विद्यार्थियों के सपनों को साकार करने का माध्यम बनता है। यह परीक्षा न केवल विद्यार्थियों की शैक्षणिक योग्यता का मूल्यांकन करती है, बल्कि उन्हें भविष्य की बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी मजबूत आधार प्रदान करती है।
सीएलसी सीईओ साहिल चौधरी ने बताया कि सीएलसी टेक्नो दो चरणों में आयोजित की जाएगी — प्रथम चरण ऑनलाइन परीक्षा 2 नवंबर से 9 नवंबर तक आयोजित होगी, जबकि द्वितीय चरण ऑफलाइन परीक्षा देशभर के 8 राज्यों के 45 जिलों में 150 से अधिक परीक्षा केन्द्रों पर संपन्न होगी। इस परीक्षा में कक्षा 6 से 10 तथा 11वीं–12वीं विज्ञान वर्ग के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। परीक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों को कुल 65 करोड़ रुपए की छात्रवृत्ति, 75 लाख रुपए के नकद पुरस्कार, दुबई, सिंगापुर और हांगकांग की विदेश यात्रा तथा सीएलसी क्लासरूम कोर्स में 100 प्रतिशत तक स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी।
सीएलसी सीओओ समर चौधरी ने बताया कि सीएलसी का लक्ष्य सदैव प्रतिभा को प्रोत्साहन देना और विद्यार्थियों के सपनों को साकार करना रहा है। समर ने बताया की सीएलसी टेक्नो केवल एक परीक्षा नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के जीवन की दिशा बदलने वाला अवसर है — एक ऐसा मंच जो मेहनती, जज़्बे से भरे विद्यार्थियों को पहचानकर उन्हें सफलता के शिखर तक पहुँचने का मार्ग दिखाता है। परीक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी एवं रजिस्ट्रेशन के लिए विद्यार्थी सीएलसी टेक्नो की आधिकारिक वेबसाइट www.clctecno.com पर विजिट कर सकते हैं।
What's Your Reaction?