सीएचएस के 28 छात्रों ने आईओक्यूएम ओलंपियाड में मचाई धूम, आरएमओ के लिए हुए चयनित
सीएचएस के 28 छात्रों ने आईओक्यूएम ओलंपियाड में मचाई धूम, आरएमओ के लिए हुए चयनित
सीएचएस के 28 छात्रों ने आईओक्यूएम ओलंपियाड में मचाई धूम, आरएमओ के लिए हुए चयनित
सीकर। सीएलसी द्वारा संचालित प्री फाउंडेशन विंग सीएचएस ने एक बार फिर सफलता की नई इबारत लिखी है। संस्था के 28 प्रतिभाशाली छात्रों ने मैथमेटिक्स टीचर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित इंडियन ओलंपियाड क्वालिफायर इन मैथमेटिक्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए होमी भाभा सेंटर फॉर साइंस एजुकेशन द्वारा आयोजित होने वाले रीजनल मैथमेटिकल ओलंपियाड के लिए पात्रता हासिल की है।
विस्तृत जानकारी देते हुए सीएचएस ऐकडेमिक हेड निलेश पिलानिया ने बताया कि यह उपलब्धि संस्था के उत्कृष्ट शिक्षण, अपडेटेड स्टडी मटेरियल और नियमित मार्गदर्शन का परिणाम है। सफल छात्रों में धनिष्ठा शर्मा, अर्पित मीना, वंश, निखिल, प्रिंस, मयंक, अजय, रिया, रितिका, नितेश, पलक, गुंजन भोला, अलका गढ़वाल, अनुज, आदित्य, स्नेह, याशिका गुप्ता, यश सिंह, परिना सैनी, मुकेश खर्रा, शनि, लोकेश, मेघा, सौरव, भावना, खुशबू, भूमिका और गौरव तोषनीवाल शामिल हैं। सफल छात्रों ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय सीएचएस की अनुभवी शिक्षक टीम, नियमित टेस्ट सिस्टम और सीएलसी प्रबंधन को देते हुए हार्दिक आभार व्यक्त किया। सीएलसी सीओओ समर चौधरी ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि सीएचएस हमेशा से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और कॉन्सेप्ट बेस्ड लर्निंग पर ध्यान देता आया है, और यह परिणाम उसी का प्रमाण है। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में उल्लासपूर्ण माहौल रहा तथा समस्त शिक्षकों ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
What's Your Reaction?