शेखावाटी हस्तशिल्प एवं पर्यटन मेला 2026 में सीएलसी हाई स्कूल की छात्राओं ने हासिल किया द्वितीय स्थान

शेखावाटी हस्तशिल्प एवं पर्यटन मेला 2026 में सीएलसी हाई स्कूल की छात्राओं ने हासिल किया द्वितीय स्थान

Jan 9, 2026 - 09:37
Jan 9, 2026 - 09:38
 0  7
शेखावाटी हस्तशिल्प एवं पर्यटन मेला 2026 में सीएलसी हाई स्कूल की छात्राओं ने हासिल किया द्वितीय स्थान

शेखावाटी हस्तशिल्प एवं पर्यटन मेला 2026 में सीएलसी हाई स्कूल की छात्राओं ने हासिल किया द्वितीय स्थान
झुंझुनूं। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र झुंझुनूं द्वारा आयोजित शेखावाटी हस्तशिल्प एवं पर्यटन मेला 2026 में सीएलसी हाई स्कूल की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में छात्राओं ने अपनी कला, रचनात्मकता और सांस्कृतिक समझ का बेहतरीन प्रदर्शन कर निर्णायकों और दर्शकों का मन मोह लिया। विद्यालय की डांस टीचर कृतिका शर्मा के मार्गदर्शन में छात्राओं कशिश, लावण्या, प्रसिद्धि, रिया, पल्लवी, आशवी, देवांशी, नूपुर, अंशिका, वंशिका एवं दिव्यांशी ने मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रभावशाली प्रदर्शन किया, जिसके परिणामस्वरूप टीम को द्वितीय स्थान के साथ ₹11,000 का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। इस उपलब्धि पर सीएचएस ऐकडेमिक हेड उपकरण सिंह ने सभी छात्राओं को बधाई देते हुए उनका सम्मान किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि सीएलसी हमेशा से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान देता आया है और यह सफलता उसी का परिणाम है। छात्राओं की इस शानदार उपलब्धि से पूरे विद्यालय में खुशी और उत्साह का माहौल रहा। विद्यालय परिवार, शिक्षकों एवं अभिभावकों ने भी छात्राओं को बधाई देते हुए उनके निरंतर आगे बढ़ने की कामना की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow