सीएलसी एनडीए एकेडमी के छात्रों ने किया आर्मी डे परेड रिहर्सल का अवलोकन, देशभक्ति के रंग में रंगे कैडेट्स

सीएलसी एनडीए एकेडमी के छात्रों ने किया आर्मी डे परेड रिहर्सल का अवलोकन, देशभक्ति के रंग में रंगे कैडेट्स

Jan 13, 2026 - 09:24
 0  3
सीएलसी एनडीए एकेडमी के छात्रों ने किया आर्मी डे परेड रिहर्सल का अवलोकन, देशभक्ति के रंग में रंगे कैडेट्स

सीएलसी एनडीए एकेडमी के छात्रों ने किया आर्मी डे परेड रिहर्सल का अवलोकन, देशभक्ति के रंग में रंगे कैडेट्स
सीकर। सीएलसी द्वारा संचालित सीएलसी एनडीए एकेडमी के छात्रों ने 15 जनवरी को मनाए जाने वाले आर्मी दिवस के अवसर पर आयोजित परेड रिहर्सल का अवलोकन कर देशभक्ति और अनुशासन का जीवंत अनुभव प्राप्त किया। इस विशेष शैक्षणिक भ्रमण का उद्देश्य छात्रों को भारतीय सेना की गौरवशाली परंपरा, अनुशासन और राष्ट्रसेवा के प्रति प्रेरित करना था। विस्तृत जानकारी देते हुए सीएलसी एनडीए एकेडमी के एकेडमिक हेड निलेश पिलानिया ने बताया कि एनडीए विंग के छात्रों को मोटिवेट करने, उनमें देश सेवा का जज़्बा जगाने तथा सेना के जीवन से रूबरू कराने के लिए उन्हें आर्मी डे परेड के रिहर्सल का हिस्सा बनाया गया। इस दौरान छात्रों ने सेना के जवानों की परेड, ड्रिल, अनुशासन और समर्पण को बेहद नज़दीक से देखा, जिससे उनमें जोश, उत्साह और गर्व की भावना देखने को मिली।

पिलानिया ने बताया कि इस प्रकार की गतिविधियाँ छात्रों के व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं और उन्हें अपने लक्ष्य की ओर और अधिक दृढ़ संकल्प के साथ बढ़ने की प्रेरणा देती हैं। आर्मी डे परेड रिहर्सल के दौरान छात्रों के चेहरे पर उत्साह और देशभक्ति का जुनून साफ झलक रहा था। कैडेट्स ने कहा कि भारतीय सेना के अनुशासन और शौर्य को देखकर उनमें भी सेना का हिस्सा बनने का जज़्बा और मजबूत हुआ है। इस अवसर पर सीएलसी एनडीए एकेडमी के शिक्षकों ने भी छात्रों का मार्गदर्शन किया और उन्हें सेना के गौरवशाली इतिहास तथा बलिदान की परंपरा के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में सभी छात्रों ने देश सेवा के संकल्प के साथ “जय हिंद” के उद्घोष के साथ अपने जोश और गर्व को व्यक्त किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow