एसटीएसई 2025 में सीएचएस का शानदार प्रदर्शन, 9 विद्यार्थियों ने टॉप-20 में बनाई जगह
एसटीएसई 2025 में सीएचएस का शानदार प्रदर्शन, 9 विद्यार्थियों ने टॉप-20 में बनाई जगह
एसटीएसई 2025 में सीएचएस का शानदार प्रदर्शन, 9 विद्यार्थियों ने टॉप-20 में बनाई जगह
झुंझुनूं। सीएलसी द्वारा संचालित सीबीएसई स्कूल सीएचएस ने एसटीएसई 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर अपनी शैक्षणिक श्रेष्ठता साबित की है। इस प्रतिष्ठित परीक्षा में सीएचएस के 9 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने टॉप-20 में रैंक हासिल कर न केवल विद्यालय, बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इन होनहार विद्यार्थियों में प्राची सिंह, चंचल शेखावत, प्रियांशु, निशांत, दीक्षा कुमारी, आयुष, प्रतिष्ठा, समीक्षा एवं दीपिका कुमारी शामिल हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत, लगन और अनुशासन से यह उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की। विस्तृत जानकारी देते हुए सीएचएस ऐकडेमिक हेड उपकरण सिंह ने बताया कि यह सफलता विद्यालय की मजबूत शैक्षणिक व्यवस्था, अनुभवी शिक्षक टीम और निरंतर मार्गदर्शन का परिणाम है। उन्होंने कहा कि सीएचएस में विद्यार्थियों को शुरू से ही प्रतियोगी परीक्षाओं के अनुरूप तैयार किया जाता है, जिससे उनमें गहरी समझ, विश्लेषण क्षमता और आत्मविश्वास विकसित होता है। नियमित कक्षाओं के साथ-साथ अपडेटेड स्टडी मटेरियल, टेस्ट सीरीज और व्यक्तिगत मार्गदर्शन के माध्यम से विद्यार्थियों को हर स्तर पर सहयोग दिया जाता है।
सफल विद्यार्थियों ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय स्कूल की समर्पित शिक्षक टीम, उच्च गुणवत्ता वाले अध्ययन सामग्री और सीएलसी के सकारात्मक, प्रेरणादायक वातावरण को देते हुए आभार व्यक्त किया। छात्रों का कहना है कि सीएचएस में मिलने वाला अनुशासित माहौल और निरंतर मोटिवेशन उन्हें बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है। इस शानदार परिणाम पर विद्यालय परिसर में खुशी का माहौल रहा। शिक्षकों, अभिभावकों और सीएलसी परिवार के सदस्यों ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय प्रबंधन ने भी इस उपलब्धि को सीएचएस की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रणाली का प्रत्यक्ष प्रमाण बताते हुए कहा कि आने वाले समय में भी सीएचएस इसी तरह उत्कृष्ट परिणाम देता रहेगा और विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करता रहेगा।
What's Your Reaction?