*सीएलसी इंटरनेशनल स्कूल के अनिरुद्ध ने अखिल भारतीय तलवारबाज़ी में लगातार चौथी बार स्वर्ण पदक जीता*

*सीएलसी इंटरनेशनल स्कूल के अनिरुद्ध ने अखिल भारतीय तलवारबाज़ी में लगातार चौथी बार स्वर्ण पदक जीता*

Jan 9, 2026 - 09:52
 0  5
*सीएलसी इंटरनेशनल स्कूल के अनिरुद्ध ने अखिल भारतीय तलवारबाज़ी में लगातार चौथी बार स्वर्ण पदक जीता*

*सीएलसी इंटरनेशनल स्कूल के अनिरुद्ध ने अखिल भारतीय तलवारबाज़ी में लगातार चौथी बार स्वर्ण पदक जीता*
सीकर। सीएलसी द्वारा संचालित सीबीएसई स्कूल सीएलसी इंटरनेशनल स्कूल (सीआईएस) के होनहार छात्र अनिरुद्ध किशनावत ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए अखिल भारतीय तलवारबाज़ी प्रतियोगिता में लगातार चौथी बार स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय, शहर, प्रदेश और देश को गौरवान्वित किया है।सीआईएस प्रिंसिपल सुषमा भदौरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि 26वीं अखिल भारतीय तलवारबाज़ी प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 5 से 7 जनवरी 2026 तक तेलंगाना स्टेडियम, तेलंगाना में किया गया, जिसमें देशभर से अनेक प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में अनिरुद्ध ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया और राष्ट्रीय स्तर पर स्कूल की पहचान को और मजबूत किया। अनिरुद्ध ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने परिवार, कोच और सीएलसी इंटरनेशनल स्कूल प्रबंधन को देते हुए कहा कि उनका लक्ष्य ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन करना है। उनकी यह सोच और लगन आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है। अनिरुद्ध की इस स्वर्णिम सफलता पर सीआईएस निदेशक समर चौधरी ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय परिवार में इस उपलब्धि को लेकर हर्ष और गर्व का माहौल रहा तथा सभी शिक्षकों व विद्यार्थियों ने अनिरुद्ध को बधाई दी। यह उपलब्धि एक बार फिर सिद्ध करती है कि सीएलसी इंटरनेशनल स्कूल न केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बल्कि खेलों में भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार कर रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow