सीएलसी द्वारा संचालित केवीएम में मेडल एवं मोटिवेशन सेरेमनी का भव्य आयोजन
सीएलसी द्वारा संचालित केवीएम में मेडल एवं मोटिवेशन सेरेमनी का भव्य आयोजन
*सीएलसी द्वारा संचालित केवीएम में मेडल एवं मोटिवेशन सेरेमनी का भव्य आयोजन*
सीकर। नीट, जेईई, एनडीए एवं स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में देशभर में अपनी अलग पहचान बना चुके संस्थान सीएलसी द्वारा संचालित राजस्थान बोर्ड के विद्यालय केवीएम में विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने एवं उनकी मेहनत को सम्मान देने के उद्देश्य से मेडल एवं मोटिवेशन सेरेमनी का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के लिए आयोजित डीटीएस (डेली टेस्ट सीरीज़) में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करना एवं अन्य विद्यार्थियों को भी बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करना रहा। कार्यक्रम के दौरान सीएलसी निदेशक इंजीनियर श्रवण चौधरी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता, इसके लिए समय का सही उपयोग, अनुशासन और निरंतर मेहनत बहुत जरूरी है। जो विद्यार्थी आज अनुशासन के साथ पढ़ाई करेगा, वही कल सफलता के शिखर पर पहुंचेगा। उन्होंने छात्रों को लक्ष्य निर्धारित कर पूरे मन से पढ़ाई करने और अपने माता-पिता व शिक्षकों के सपनों को साकार करने का संदेश दिया। इंजीनियर श्रवण चौधरी ने कहा कि केवीएम में पढ़ने वाले विद्यार्थी सौभाग्यशाली हैं, क्योंकि उन्हें सीएलसी जैसी मजबूत शैक्षणिक व्यवस्था, अनुभवी शिक्षक टीम और सकारात्मक वातावरण मिल रहा है। यही कारण है कि केवीएम के विद्यार्थी हर साल बोर्ड परीक्षाओं में शानदार परिणाम देकर संस्था का नाम रोशन कर रहे हैं। इस अवसर पर सीएलसी सीओओ समर चौधरी, केवीएम ऐकडेमिक हेड जितेंद्र बाजिया, प्रधानाचार्य रतन जागावत, प्रशासक रतन भास्कर, सीएचएस ऐकडेमिक हेड निलेश पिलानिया उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि डीटीएस में अच्छा प्रदर्शन यह दर्शाता है कि विद्यार्थी नियमित अध्ययन कर रहे हैं और सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने छात्रों को निरंतर मेहनत करने और अपने लक्ष्य पर फोकस बनाए रखने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के दौरान डीटीएस में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया, जिससे छात्रों के चेहरे पर खुशी और आत्मविश्वास साफ झलक रहा था।
इस अवसर पर विद्यालय परिसर में उत्साह और सकारात्मक माहौल देखने को मिला।
What's Your Reaction?