सीएलसी में नीट-2025 प्रतिभागियों के लिए प्रेरणा और आशीर्वाद का संगम...

सीएलसी में नीट-2025 प्रतिभागियों के लिए प्रेरणा और आशीर्वाद का संगम...

Apr 28, 2025 - 12:46
 0  10
सीएलसी में नीट-2025 प्रतिभागियों के लिए प्रेरणा और आशीर्वाद का संगम...

सीएलसी में नीट-2025 प्रतिभागियों के लिए प्रेरणा और आशीर्वाद का संगम...

सीकर। देशभर में नीट, जेईई, एनडीए तथा सीबीएसई एवं आरबीएसई स्कूलिंग के लिए विख्यात शिक्षण संस्थान सीएलसी में रविवार को नीट-2025 में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के लिए भव्य आशीर्वाद समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सीएलसी से पढ़कर 12वीं के साथ आईआईटी में चयनित और हाल ही में घोषित यूपीएससी परिणाम में ऑल इंडिया 501वीं रैंक प्राप्त करने वाले आईएएस चयनित रविन्द्र खोजा उपस्थित रहे, जिन्होंने विद्यार्थियों को अपने अनुभव साझा करते हुए प्रेरित किया।

अपने उद्बोधन में रविन्द्र खोजा ने कहा कि मैं भी कभी आप सभी की तरह सीएलसी का छात्र रहा हूं। मुझे यहां से जो प्रेरणा और दिशा मिली, उसी ने मेरे भीतर एक सपना जगा दिया कि एक दिन मुझे आईएएस बनकर अपने परिवार और संस्थान का नाम रोशन करना है। सीएलसी केवल एक शिक्षण संस्थान नहीं है, बल्कि यह संस्कारों और सफलता का संगम है। आप सब बहुत सौभाग्यशाली हैं कि आपको सीएलसी जैसा प्लेटफॉर्म मिला है। इसे पूरी लगन से उपयोग करें और अपने सपनों को साकार करें।

CLC निदेशक इंजीनियर श्रवण चौधरी ने छात्रों को संबोधित करते हुए...

सीएलसी निदेशक इंजीनियर श्रवण चौधरी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आपने पूरे वर्ष सीएलसी के सिस्टम को फॉलो करते हुए ईमानदारी से मेहनत की है इसलिए अब 4 मई को होने वाली नीट परीक्षा में सफलता आपके कदम चूमेगी। चौधरी ने विद्यार्थियों को यह भी संदेश दिया कि सफलता के शिखर पर पहुँचने के बाद भी अपने माता-पिता और गुरुजनों के प्रति आदर और कृतज्ञता बनाए रखें, क्योंकि उन्हीं के आशीर्वाद से ऊंचाइयां प्राप्त होती हैं। कार्यक्रम के दौरान आईएएस चयनित रविन्द्र खोजा और उनके परिवार को सम्मानित किया गया।

आशीर्वाद समारोह के दौरान सीएलसी शिक्षक टीम ने सभी छात्रों पर पुष्पवर्षा कर नीट परीक्षा में उनकी सफलता की मंगलकामना की। इस अवसर पर सीएलसी सीईओ साहिल चौधरी, सीओओ समर चौधरी, एचआर हेड वीरेंद्र चौधरी, एकेडमिक हेड अंकित जांगिड़ सहित समस्त शिक्षकगण, छात्र और अभिभावक उपस्थित रहे।

प्रिंट मीडिया के द्वारा न्यूज़ कवरेज़...

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow