सीएलसी मिड सेशन टेस्ट सीरीज का शुभारंभ
सीएलसी मिड सेशन टेस्ट सीरीज का शुभारंभ
सीकर। नीट, जेईई, एनडीए तथा सीबीएसई एवं आरबीएसई स्कूलिंग के लिए देशभर में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुके प्रतिष्ठित संस्थान सीएलसी की बहुप्रतीक्षित मिड सेशन टेस्ट सीरीज का शुभारंभ बड़े ही उत्साहपूर्ण माहौल में किया गया। विस्तृत जानकारी देते हुए सीएलसी सीईओ साहिल चौधरी ने बताया कि नीट और जेईई 2026 की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह टेस्ट सीरीज बेहद उपयोगी सिद्ध होगी। 
मिड सेशन में नीट के लिए 15 टेस्ट, जेईई मेन के लिए 15 और जेईई एडवांस के लिए 15 टेस्ट आयोजित किए जाएंगे। सभी टेस्ट पूरी तरह एनसीईआरटी आधारित होंगे तथा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में उपलब्ध रहेंगे, जिससे विद्यार्थियों को सुविधा के साथ अभ्यास करने का अवसर मिलेगा। इस अवसर पर सीएलसी सीओओ समर चौधरी एवं शिक्षक टीम ने छात्रों को तिलक लगाकर परीक्षा के लिए भेजा और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। टेस्ट सीरीज की शुरुआत से ही छात्रों में जोश और उत्साह का माहौल देखने को मिला।
What's Your Reaction?