सीएलसी के सिफ़ान और कपिल करेंगे राज्यस्तर पर सीकर का नाम रोशन
सीएलसी के सिफ़ान और कपिल करेंगे राज्यस्तर पर सीकर का नाम रोशन
सीएलसी के सिफ़ान और कपिल करेंगे राज्यस्तर पर सीकर का नाम रोशन
सीकर। सीएलसी द्वारा संचालित राजस्थान बोर्ड के स्कूल सीएलसी हायर सेकेंडरी स्कूल के होनहार छात्र सिफ़ान और कपिल का चयन राज्यस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में हुआ है। अब दोनों विद्यार्थी सीकर का प्रतिनिधित्व करते हुए अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरेंगे।

विद्यालय प्रबंधक रतन भास्कर ने बताया कि संस्था का छात्र सिफ़ान 69वीं राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के अंडर-17 वर्ग में सीकर का प्रतिनिधित्व करेगा। वहीं कपिल कुमार का चयन अंडर-19 रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता के लिए हुआ है, जहाँ वे अपनी प्रतिभा से जिले का गौरव बढ़ाएँगे। ऐकडेमिक हेड जितेन्द्र बाजिया ने बताया कि सीएलसी में पढ़ाई के साथ-साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान दिया जाता है। खेलकूद और अन्य पाठ्य सहगामी गतिविधियों को विद्यालय शिक्षा का अभिन्न हिस्सा मानकर प्रोत्साहित किया जाता है। उन्होंने दोनों छात्रों को राज्यस्तर पर चयनित होने पर बधाई दी और विश्वास व्यक्त किया कि वे प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सीकर और संस्था का नाम रोशन करेंगे।
न्यूज़ कवरेज....
What's Your Reaction?