सीएलसी प्रतिभा खोज परीक्षा टेक्नो’26 के रजिस्ट्रेशन शुरू

सीएलसी प्रतिभा खोज परीक्षा टेक्नो’26 के रजिस्ट्रेशन शुरू

Sep 27, 2025 - 12:35
 0  31
सीएलसी प्रतिभा खोज परीक्षा टेक्नो’26 के रजिस्ट्रेशन शुरू

सीएलसी प्रतिभा खोज परीक्षा टेक्नो’26 के रजिस्ट्रेशन शुरू
सीकर। नीट, जेईई, एनडीए के साथ-साथ सीबीएसई एवं आरबीएसई स्कूलिंग के क्षेत्र में देशभर में अपनी अलग पहचान बना चुके अग्रणी शैक्षणिक संस्थान सीएलसी ने प्रतिभा खोज परीक्षा टेक्नो’26 का आगाज कर दिया है। इस महापरीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है। सीएलसी निदेशक श्रवण चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि टेक्नो’26 का उद्देश्य प्रतिभाओं को तलाश कर उन्हें तराशना और राष्ट्र निर्माण की दिशा में मजबूत आधार देना है।

इस परीक्षा का आयोजन दो चरणों में होगा — पहला चरण ऑनलाइन तथा दूसरा चरण ऑफलाइन परीक्षा के रूप में आयोजित किया जाएगा। परीक्षा में कक्षा 6 से 10 तथा 11 और 12 विज्ञान वर्ग के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे।चौधरी ने बताया कि टेक्नो’26 का आयोजन देशभर के 8 राज्यों के 45 जिलों में 150 से अधिक परीक्षा केन्द्रों पर किया जाएगा। इससे हजारों प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को अपनी क्षमता साबित करने का अवसर मिलेगा। सीएलसी सीईओ साहिल चौधरी ने कहा कि टेक्नो’26 विद्यार्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर है, जिसके अंतर्गत प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को 65 करोड़ रुपए की छात्रवृत्ति, 75 लाख रुपए के नकद पुरस्कार, दुबई, सिंगापुर और हांगकांग जैसी विदेश यात्राओं का अवसर, तथा सीएलसी के क्लासरूम कोर्सेज में 100 प्रतिशत तक की स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। सीएलसी सीओओ समर चौधरी ने बताया कि सीएलसी सदैव से ही प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए एक लाँचपैड रहा है, जहाँ से हजारों विद्यार्थियों ने अपने सपनों को पंख लगाते हुए डॉक्टर, इंजीनियर, डिफेंस ऑफिसर बनकर देश और समाज की सेवा की है। उन्होंने कहा कि इस परीक्षा में सीबीएसई, आईसीएसई एवं सभी स्टेट बोर्ड के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। चौधरी ने बताया की संस्थान का मानना है कि शिक्षा केवल अंकों तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि यह विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास और उनके उज्ज्वल भविष्य की दिशा तय करने का माध्यम बननी चाहिए। टेक्नो इसी सोच का प्रतिफल है। विस्तृत जानकारी एवं रजिस्ट्रेशन हेतु विद्यार्थी संस्था की आधिकारिक वेबसाइट www.clctecno.com पर विजिट कर सकते हैं।


What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow