सीएलसी का शुभम जांगिड आईएपीटी एनएसई के दूसरे चरण के लिए क्वालीफाई
सीएलसी का शुभम जांगिड आईएपीटी एनएसई के दूसरे चरण के लिए क्वालीफाई
सीएलसी का शुभम जांगिड आईएपीटी एनएसई के दूसरे चरण के लिए क्वालीफाई
सीकर। नीट, जेईई, एनडीए और सीबीएसई एवं आरबीएसई स्कूलिंग के लिए देशभर में अपनी पहचान बना चुके संस्थान सीएलसी के फाउंडेशन कोर्स के छात्र शुभम जांगिड ने शानदार सफलता हासिल कर संस्थान का नाम रोशन किया है। शुभम, जो वर्तमान में कक्षा 12 गणित वर्ग का छात्र हैं, ने आईएपीटी द्वारा आयोजित नेशनल स्टैण्डर्ड एग्जामिनेशन में अच्छा प्रदर्शन करते हुए केमिस्ट्री के लिए दूसरे चरण के लिए चयनित होकर यह उपलब्धि हासिल की है। विस्तृत जानकारी देते हुए सीएलसी सीओओ समर चौधरी ने बताया कि शुभम कक्षा 9 से ही सीएलसी के प्री-फाउंडेशन कोर्स से जुड़ा हुआ है और वर्तमान में कक्षा 12 में सीएलसी फाउंडेशन कोर्स का नियमित छात्र हैं।समर ने बताया कि शुभम की सफलता यह दिखाती है कि सीएलसी में बच्चों को शुरू से ही सही दिशा और मजबूत आधार दिया जाता है, जिससे वे बोर्ड के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकें। शुभम ने अपनी इस सफलता का श्रेय सीएलसी के शिक्षकों, अपडेटेड स्टडी मटेरियल तथा पढ़ाई के सकारात्मक माहौल को दिया। शुभम ने कहा कि सीएलसी में शिक्षकों का सहयोग और नियमित मार्गदर्शन उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। शुभम की सफलता पर सीएलसी परिसर में खुशी का माहौल रहा। सीएलसी परिवार ने शुभम को इस उपलब्धि पर बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सीएलसी का मानना है कि जब मेहनत, सही मार्गदर्शन और अच्छा माहौल मिलता है, तो हर छात्र अपने लक्ष्य को हासिल कर सकता है।
What's Your Reaction?