सीएलसी एनडीए एकेडमी के 9 विद्यार्थियों का एयरफोर्स में चयन

CLC NDA ACADEMY के 9 विद्यार्थियों का एयरफोर्स में चयन

Nov 10, 2025 - 17:51
Nov 10, 2025 - 17:52
 0  19
सीएलसी एनडीए एकेडमी के 9 विद्यार्थियों का एयरफोर्स में चयन

सीएलसी एनडीए एकेडमी के 9 विद्यार्थियों का एयरफोर्स में चयन

सीकर। सीएलसी द्वारा संचालित एनडीए एकेडमी के विद्यार्थियों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा और मेहनत का लोहा मनवाया है। एयरफोर्स फेज-1 के जारी परिणाम में एकेडमी के 9 छात्रों ने सफलता हासिल की है, जिससे संस्था परिवार में उत्साह और गर्व का माहौल है। विस्तृत जानकारी देते हुए सीएनए ऐकडेमिक हेड निलेश पिलानिया ने बताया कि संस्था के होनहार छात्र नवीन नेहरा, प्रियांशु शर्मा, कुणाल, प्रद्युम्न साई, भारत, सुनील, आशीष सैनी, राहुल बेनीवाल और निखिल शर्मा ने यह उपलब्धि अर्जित की है। उन्होंने बताया कि यह सफलता इन विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, अनुशासन और शिक्षकों के निरंतर मार्गदर्शन का परिणाम है। 

सफल छात्रों ने अपनी उपलब्धि का श्रेय सीएलसी के अपडेटेड स्टडी मटेरियल, अनुशासित वातावरण और अनुभवी फैकल्टी टीम को देते हुए संस्थान के प्रति आभार व्यक्त किया। इस सफलता के बाद एकेडमी परिसर में उत्सव जैसा माहौल रहा और सभी ने सफल छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। निलेश ने आगे बताया कि छात्रों को एयरफोर्स फेज-2 (GD, SRT एवं PFT) की विशेष तैयारी के लिए 17 नवंबर से नए बैच शुरू किए जा रहे हैं, जिससे चयनित विद्यार्थी अगले चरण में भी शानदार प्रदर्शन कर सकें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow