सीएलसी हाई स्कूल के विशेष जांगिड़ का राष्ट्रीय विज्ञान संगोष्ठी 2025 के लिए चयन
CLC High School के विशेष जांगिड़ का राष्ट्रीय विज्ञान संगोष्ठी 2025 के लिए चयन
सीएलसी के केवीएम व सीएचएस स्कूलों का जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन
सीकर। सीएलसी द्वारा संचालित राजस्थान बोर्ड के स्कूल केवीएम और सीएचएस के विद्यार्थियों ने जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय और जिले का नाम रोशन किया।
स्कूल प्रबंधक रतन भास्कर ने जानकारी देते हुए बताया कि रोलर स्केटिंग की अंडर-14 आयु वर्ग प्रतियोगिता में हर्षवर्धन ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर राज्य स्तर के लिए चयनित होने का गौरव हासिल किया। वहीं बॉक्सिंग अंडर-17 आयु वर्ग में लक्ष्मण चौधरी ने स्वर्ण पदक जीतकर राज्य स्तर में प्रवेश किया, जबकि विनय शर्मा ने रजत पदक प्राप्त किया। इसके साथ ही शतरंज प्रतियोगिता में मनीषिका डूडी ने रजत पदक जीतकर विद्यालय को गौरवान्वित किया। केवीएम एकेडमिक हेड जितेंद्र बजिया ने बताया कि केवीएम में विद्यार्थियों की पढ़ाई के साथ-साथ उनके सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान दिया जाता है और इसी क्रम में खेल गतिविधियों को प्रोत्साहन दिया जाता है। विद्यालय प्रधानाचार्य रतन जागावत ने पदक विजेता विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि खेल जीवन में अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता विकसित करते हैं।
What's Your Reaction?