सीएलसी एनडीए एकेडमी के छात्र कमलेश सारण ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर लहराया भारत का परचम
सीएलसी एनडीए एकेडमी के छात्र कमलेश सारण ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर लहराया भारत का परचम
सीएलसी एनडीए एकेडमी के छात्र कमलेश सारण ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर लहराया भारत का परचम
सीकर। सीएलसी एनडीए एकेडमी के होनहार छात्र कमलेश सारण ने अपनी उत्कृष्ट खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का गौरव बढ़ाया है। ऐकडेमिक हेड निलेश पिलानिया ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ल्ड यूथ स्पोर्ट्स फेडरेशन द्वारा आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में कमलेश ने पहले राजस्थान टीम की ओर से महाराष्ट्र में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया और स्वर्ण पदक हासिल कर राज्य का नाम रोशन किया। इसके बाद कमलेश का चयन भारत टीम में हुआ और नेपाल में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीतकर भारत का नाम विश्व पटल पर अंकित किया।
कमलेश सारण ने अपनी सफलता का श्रेय सीएलसी एनडीए एकेडमी में मिले अनुशासित माहौल, प्रशिक्षण और अपने कोच के मार्गदर्शन को दिया। कमलेश ने कहा कि सीएलसी ने न केवल उन्हें अकादमिक दिशा में, बल्कि शारीरिक और मानसिक रूप से भी सशक्त बनाया है। इस उपलब्धि पर एकेडमी परिवार में खुशी का माहौल रहा और पूरे सीएलसी परिवार ने कमलेश को इस अभूतपूर्व सफलता के लिए बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की।
न्यूज़ कवरेज....

What's Your Reaction?