सीएलसी इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा ने जीता स्वर्ण पदक
CLC International School की छात्रा ने जीता स्वर्ण पदक

सीआईएस की अवनि ने मिनी फुटबॉल चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक
सीकर। सीएलसी द्वारा संचालित सीबीएसई स्कूल सीआईएस की प्रतिभाशाली छात्रा अवनि यादव ने महाराष्ट्र के नासिक में आयोजित मिनी फुटबॉल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर सीआईएस और राजस्थान का नाम रोशन किया है। मिनी फुटबॉल फेडरेशन द्वारा आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देशभर की विभिन्न राज्यों की टीमों ने भाग लिया।
राजस्थान टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया, जिसमें अवनि की भूमिका उल्लेखनीय रही। सीआईएस प्रिंसिपल सुषमा भदौरिया ने अवनि की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि सीआईएस में विद्यार्थियों को अकादमिक उत्कृष्टता के साथ-साथ खेलों में भी अग्रणी बनाने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती हैं। उन्होंने बताया कि विद्यालय के कई विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर सीआईएस की प्रतिष्ठा को नई ऊँचाइयों पर पहुंचाया है। विद्यालय प्रबंधन द्वारा अवनि को सम्मानित किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। अवनि की इस सफलता ने न केवल स्कूल बल्कि पूरे जिले को गौरवान्वित किया है।
What's Your Reaction?






