सीएलसी में “मेडल एवं मोटिवेशन सेरेमनी” का आयोजन
CLC में “Medal and Motivation Ceremony” का आयोजन

सीएलसी में “मेडल एवं मोटिवेशन सेरेमनी” का आयोजन
सीकर। देशभर में मेडिकल, इंजीनियरिंग और एनडीए की श्रेष्ठ तैयारी के लिए प्रसिद्ध संस्थान सीएलसी में नीट, जेईई और एनडीए टारगेट बैच के विद्यार्थियों के लिए एक विशेष मेडल एवं मोटिवेशन सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य उन छात्रों को सम्मानित करना और मानसिक रूप से प्रोत्साहित करना था, जो अपने लक्ष्य की दिशा में पूरी निष्ठा और आत्मविश्वास के साथ प्रयासरत हैं।
विस्तृत जानकारी देते हुए सीएलसी निदेशक इंजीनियर श्रवण चौधरी ने बताया कि सीएलसी में न केवल शैक्षणिक गुणवत्ता पर ध्यान दिया जाता है, बल्कि विद्यार्थियों के मानसिक और नैतिक उत्थान को भी समान रूप से महत्व दिया जाता है।
अपने प्रेरणादायी संबोधन में ई. श्रवण चौधरी ने भगवद्गीता का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए कहा कि हर छात्र के भीतर दो मन होते हैं, एक अर्जुन और एक कृष्ण। जब कभी आपके मन का अर्जुन युद्ध से पीछे हटे, जब वह लक्ष्य को लेकर आशंकित हो जाए, तब याद रखिए कि आपके भीतर का ‘कृष्ण’ यानी सीएलसी हमेशा आपके साथ खड़ा है। जो आपके मन को संभालेगा, राह दिखाएगा और अंततः विजय की ओर ले जाएगा।
चौधरी ने कहा कि सीएलसी में विद्यार्थियों को केवल एक कोचिंग स्टूडेंट नहीं माना जाता, बल्कि उन्हें भविष्य का डॉक्टर, इंजीनियर और सैन्य ऑफिसर मानते हुए उसी अनुरूप मार्गदर्शन और समर्थन दिया जाता है। कार्यक्रम में मेडल पहनाकर छात्रों के प्रयासों को सराहा गया और उन्हें और ज़्यादा सफलता प्राप्त करने के लिए उत्साहित किया गया। समारोह में सीएलसी शिक्षक टीम के सदस्य, बड़ी संख्या में छात्र एवं उनके अभिभावक उपस्थित रहे। सभी ने इस प्रेरणादायी आयोजन की सराहना की।
What's Your Reaction?






