सीआईएस में ‘स्पेक्टेक्ल-25’ प्रदर्शनी ने बिखेरी प्रतिभा की चमक, बाल दिवस उत्सव में निखरा कौशल
सीआईएस में ‘स्पेक्टेक्ल-25’ प्रदर्शनी ने बिखेरी प्रतिभा की चमक, बाल दिवस उत्सव में निखरा कौशल-
सीआईएस में ‘स्पेक्टेक्ल-25’ प्रदर्शनी ने बिखेरी प्रतिभा की चमक, बाल दिवस उत्सव में निखरा कौशल
सीकर। सीएलसी द्वारा संचालित सीबीएसई स्कूल सीएलसी इंटरनेशनल स्कूल में बाल दिवस के उपलक्ष्य में भव्य प्रदर्शनी ‘स्पेक्टेक्ल-25’ का आयोजन बड़े ही उत्साह और उल्लास के वातावरण में किया गया। सीआईएस प्रिंसिपल सुषमा भदौरिया ने बताया कि इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को पुस्तकीय ज्ञान और व्यवहारिक जीवन के कौशल के बीच सामंजस्य स्थापित करवाना था, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता और नवाचार का अद्भुत प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी में विभिन्न विषयों के मॉडल प्रस्तुत किए गए जिनमें विश्वकर्मा मंडल की कोडिंग एवं रोबोटिक्स परियोजनाओं ने अभिभावकों का विशेष ध्यान आकर्षित किया। विक्रम साराभाई मंडल द्वारा आयोजित हेल्थ कैंप में सभी अभिभावकों और आगंतुकों की व्यापक भागीदारी रही। सरोजिनी नायडू मंडल द्वारा मंचित मूर्ख राजा का न्याय हास्य नाटक ने सभी दर्शकों को खूब गुदगुदाया, वहीं रामायण की चौपाइयां और गीता के श्लोकों ने कार्यक्रम में आध्यात्मिक गरिमा और भावनात्मक समृद्धि जोड़ी। चाणक्य मंडल की चटपटी चाट, मनोरंजक खेलों एवं व्यवसाय मॉडल ने अभिभावकों व विद्यार्थियों की खूब वाहवाही लूटी। इस अवसर पर सीआईएस निदेशक समर चौधरी ने अपने संदेश में विद्यार्थियों को बाल दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि नई पीढ़ी को पुस्तकीय ज्ञान के साथ-साथ व्यवहारिक जीवन कौशल, नवाचार और आत्मविश्वास की भी आवश्यकता है, ताकि वे भविष्य में समाज और राष्ट्र निर्माण में अपनी सार्थक भूमिका निभा सकें।कार्यक्रम के अंत में प्रत्येक मंडल से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया और साथ ही विद्यार्थियों की लेखन प्रतिभा को प्रोत्साहित करते हुए ‘स्टार लाइट सीक्रेट्स’ नामक पुस्तक का विमोचन किया गया, जिसमें बच्चों की रचनात्मक लेखन सामग्री का संग्रह प्रकाशित किया गया है।
What's Your Reaction?