सीएलसी एनडीए एकेडमी के 21 छात्र एनडीए-2 लिखित परीक्षा में सफल, एसएसबी के लिए क्वालीफाई
सीएलसी एनडीए एकेडमी के 21 छात्र एनडीए-2 लिखित परीक्षा में सफल, एसएसबी के लिए क्वालीफाई
सीएलसी एनडीए एकेडमी के 21 छात्र एनडीए-2 लिखित परीक्षा में सफल, एसएसबी के लिए क्वालीफाई
सीकर। सीएलसी एनडीए एकेडमी के छात्रों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। एकेडमी के 21 छात्रों ने एनडीए-2 की लिखित परीक्षा में सफलता अर्जित कर एसएसबी इंटरव्यू के लिए क्वालीफाई किया है। सीएनए एकेडमिक हेड निलेश पिलानिया ने बताया कि प्रिंस, पंकज, विशाल, कुशाल, रक्षित, पवन गोदारा, रवीन्द्र कुमार, कनिष्क, अजय कुमार, जयेश, कृष यादव, आशीष सैनी, कर्तव्य यादव, शुभम, प्रियांशु, भरत, अंकित सिंह, नवीन, मालविका, यक्षिता सैनी और जितेश सैनी ने लिखित परीक्षा में सफलता हासिल करते हुए एसएसबी के लिए क्वालीफ़ाई किया है। निलेश ने बताया कि एसएसबी की तैयारी के लिए 27 अक्टूबर से नए बैच शुरू किए जा रहे हैं, जिससे इन सफल छात्रों को विशेषज्ञ मार्गदर्शन प्राप्त होगा। इस उपलब्धि पर संस्था में खुशी का माहौल रहा। सभी ने सफल छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
न्यूज़ कवरेज....
What's Your Reaction?