NEET-2025 अभ्यर्थियों के लिए CLC Bio Chem टेस्ट सीरीज शुरू....

NEET-2025 अभ्यर्थियों के लिए CLC Bio Chem टेस्ट सीरीज शुरू....

Feb 24, 2025 - 11:13
 0  4
NEET-2025 अभ्यर्थियों के लिए CLC Bio Chem टेस्ट सीरीज शुरू....

NEET-2025 अभ्यर्थियों के लिए CLC Bio Chem टेस्ट सीरीज शुरू....

सीकर। शिक्षा नगरी सीकर में प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान CLC ने NEET - 2025 के अभ्यर्थियों के लिए अपनी बहुप्रतीक्षित और प्रतिष्ठित बायो-केम टेस्ट सीरीज की शुरुआत कर दी है। इस अवसर पर संस्थान के सीईओ साहिल चौधरी ने बताया कि सीएलसी बायो-केम पूरी तरह एनसीईआरटी आधारित टेस्ट सीरीज है, जो छात्रों को नीट परीक्षा में सफलता के लिए सटीक दिशा प्रदान करेगी। सीईओ साहिल चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि बायो केम और इसके बाद होने वाली दंगल टेस्ट सीरीज के तहत कुल 48 टेस्ट आयोजित किए जाएंगे, जिनमें 8500 एग्जाम-ओरिएंटेड प्रश्न होंगे। 

इस सीरीज का उद्देश्य विद्यार्थियों को वास्तविक परीक्षा का अनुभव देना और उनकी तैयारी को बेहतर व अधिक प्रभावी बनाना है। CLC की इस टेस्ट सीरीज को ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों माध्यमों में आयोजित किया जा रहा है। इससे न केवल सीएलसी बल्कि किसी भी कोचिंग संस्थान का छात्र इसमें भाग लेकर अपनी तैयारी को परख सकता है और मजबूत बना सकता है। सीरीज के पहले टेस्ट के शुभारंभ पर सीएलसी शिक्षक टीम ने छात्रों को तिलक लगाकर सफलता की शुभकामनाएं दीं। टेस्ट के बाद छात्रों में जबरदस्त उत्साह देखा गया, और उन्होंने इसे अपनी तैयारी के लिए बेहद लाभकारी बताया।

CLC Bio Chem टेस्ट सीरीज ने नीट 2025 की तैयारी कर रहे छात्रों के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है, और यह सीरीज उन्हें अपने सपनों को साकार करने में अहम भूमिका निभाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow